बीएमसी चुनाव में महायुति की होगी जीत: प्रवीण खंडेलवाल
नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। बीएमसी चुनाव को लेकर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने दावा किया कि महायुति की सरकार बनेगी। महाराष्ट्र में बीते कुछ वर्षों में महायुति की सरकार ने जनता का समर्थन हासिल किया है और उनकी बेहतरी के लिए शानदार कार्य कर रही है।
नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत में भाजपा सांसद ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि बीएमसी में महायुति की सरकार बनेगी। जिस तरह से महायुति ने पिछले कुछ सालों में महाराष्ट्र में काम किया है, उसे निश्चित रूप से भारी और जबरदस्त जनसमर्थन मिलेगा। बीएमसी में जो वर्षों से राज करते आए हैं, अब उनके जाने का वक्त आ गया है।
जर्मन चांसलर के मामले में प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि यह साफ तौर पर कांग्रेस के अंदर मौजूद चापलूसी और दरबारी स्टाइल की राजनीति की संस्कृति को दिखाता है। कर्नाटक के सीएम और डिप्टी सीएम ने चांसलर की उपेक्षा की। इससे भारत की कूटनीति प्रभावित होती है। कांग्रेस के लिए देश का सम्मान और स्वाभिमान कोई महत्व नहीं रखता, सिर्फ गांधी परिवार की फिक्र की जाती है।
प्रवीण खंडेलवाल ने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर को निशाने पर लेते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आएगा। मणिशंकर अय्यर कहते हैं कि पाकिस्तान से बातचीत होनी चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि वे भारत के साथ हैं या पाकिस्तान के साथ।
मकर संक्रांति को लेकर उन्होंने कहा कि देश में जितने भी त्योहार हैं, सभी मिलकर मकर संक्रांति मनाएं। संक्रांति ग्रह-नक्षत्रों की दिशा बदलती है, और हरियाली शुरू हो जाती है। बेहतर है कि राजनीतिक मतभेद अलग रखें; पर्व को सभी को मिलकर मनाना चाहिए।
राहुल गांधी के चीन की मैन्युफैक्चरिंग को लेकर दिए बयान पर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि राहुल गांधी देश की क्षमताओं पर सवाल उठाते हैं। 11 साल में पीएम मोदी के नेतृत्व में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तरक्की हुई है। राहुल गांधी को समझना चाहिए कि देश प्रगति के पथ पर है। वे कुठाराघात से ग्रसित हैं, इसीलिए ऐसे सवाल उठाते हैं।
आर्मी चीफ के पाकिस्तान को लेकर दिए बयान पर भाजपा सांसद ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है। पीएम मोदी ने कहा था कि भारतीय सेना को कार्रवाई करने के लिए किसी तरह की कोई बाध्यता नहीं है, सेना हमारी आजाद है। पाकिस्तान कोई हरकत करता है तो करारा जवाब मिलेगा, इसीलिए हमें सेना का अभिनंदन करना चाहिए।
--आईएएनएस
डीकेएम/डीकेपी

