Samachar Nama
×

बीएमसी चुनाव के लिए सीटों की संख्या को लेकर एनडीए से चल रही बात : रामदास आठवले

मुंबई, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को बताया कि बीएमसी चुनाव के लिए सीटों की संख्या पर एनडीए से बात चल रही है।
बीएमसी चुनाव के लिए सीटों की संख्या को लेकर एनडीए से चल रही बात : रामदास आठवले

मुंबई, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को बताया कि बीएमसी चुनाव के लिए सीटों की संख्या पर एनडीए से बात चल रही है।

रामदास आठवले ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया भाजपा का पुराना मित्र है। मुंबई की नगर पालिका सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित नगर पालिका है, ऐसे में जब से इसके चुनाव की तारीखों की घोषणा हुई है, तब से कई शिवसेना और भाजपा के बीच चुनाव को लेकर चर्चा चल रही थी, जिसमें हमें नहीं बुलाया जा रहा था। रिपब्लिकन पार्टी को किस वार्ड से चुनाव लड़ाना है, इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही थी।"

उन्होंने बताया, "हमने एक बार घोषणा की थी कि जो महानगरपालिका का चुनाव लड़ना चाहते हैं, वो हमारी पार्टी का फॉर्म ले लें। ऐसे में उस समय 78 वार्ड से हमारे कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, जिसमें 26 वार्ड हमने निकाले थे। 26 वार्ड की लिस्ट अमित साटम ने हमें दी थी। हालांकि अभी तक सीधे तौर पर कोई चर्चा नहीं हुई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का साफ संदेश है कि रिपब्लिकन पार्टी का सम्मान किया जाएगा और सीट दी जाएगी। पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाने पर जल्द चर्चा होगी। भाजपा को हमारे लिए ज्यादा से ज्यादा सीट छोड़नी चाहिए। मुंबई में हमारी ताकत है।"

आठवले ने राजनीति परिदृश्य को लेकर कहा, "राजनीति फायदे के लिए होती है। चुनाव इसलिए होता है कि चुनकर आने के बाद लोग काम करें। जिस तरह कांग्रेस के साथ वंचित बहुजन अघाड़ी गई है, वे कांग्रेस के साथ नहीं जाने वाले थे, लेकिन उन्होंने कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। उद्धव और राज ठाकरे भी साथ आ गए हैं, वहीं दूसरी तरफ भाजपा और शिवसेना भी साथ आ गए हैं। लेकिन कई जगहों पर भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस लड़ रही है, वहीं कुछ जगहों पर आरपीआई को भी सीट देने पर विचार हो रहा है।"

आठवले ने कहा, "देवेंद्र फडणवीस और रविंद्र चौहान हमारे अच्छे मित्र हैं। उन्हें बीएमसी चुनाव में आरपीआई का उपयोग ठीक ढंग से करने की आवश्यकता है। मुझे लगता है कि कुल 227 वार्ड में हर वार्ड के अंदर रिपब्लिकन पार्टी के लोग रहते हैं। ऐसे में मुंबई में शिवसेना और भाजपा को हमारी पार्टी का अच्छा फायदा मिलने वाला है। मुंबई में हमें 14-15 सीट मिलनी चाहिए। जिस सीट पर हमारी पार्टी मजबूत है, वहां पर तो कम से कम हमें सीट देनी ही चाहिए। जहां पर भाजपा सीट छोड़ेगी, वहां पर हम उनका निशान लेंगे। वहीं, जहां पर शिवसेना की सीट छूटेगी, वहां पर शिवसेना का भी चिन्ह हम ले सकते हैं।"

--आईएएनएस

एससीएच/एबीएम

Share this story

Tags