बीएमसी चुनाव जीतेंगे, महायुति से बनेगा मराठी मेयर: शायना एनसी
मुंबई, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। शिवसेना नेता शाइना एनसी ने दावा किया है कि महायुति बीएमसी चुनाव में जीत हासिल करेगी। महायुति से ही अगला महापौर भी होगा।
मुंबई में आईएएनएस से बातचीत में शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा कि भाजपा 128 और शिवसेना 79 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बाकी बची 20 सीटों पर अभी चर्चा चल रही है। जल्द ही चर्चा कर इन सीटों को भी सुलझा लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि महापौर महायुति का ही होगा। देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में अगला महापौर मराठी ही होगा जो मुंबई को विकसित करने का काम करेगा।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के एक्स पोस्ट पर शिवसेना नेता ने कहा कि दिग्विजय सिंह वही दिखा रहे हैं जो कांग्रेस पार्टी के दूसरे कार्यकर्ता सोचते हैं। दुख की बात यह है कि कोई आत्ममंथन नहीं हो रहा है। यह उनका आंतरिक मामला है, इसलिए इस पर और टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है।
शाइना एनसी ने कहा कि अगर दिग्विजय सिंह खुलकर अपनी बात कहना चाहते हैं तो हमें उसका सम्मान करना चाहिए। हमें यह समझना चाहिए कि यह सिर्फ दिग्विजय सिंह की बात नहीं है। यह देश की सबसे पुरानी पार्टियों में से एक डूबते हुए जहाज की हकीकत दिखाता है। मुझे लगता है कि वे पूरी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावना को ही जाहिर कर रहे हैं और यह साफ है कि आने वाले दिनों में वे विपक्ष के नेता बनने की स्थिति में भी नहीं रहेंगे।
उन्नाव मामले में उन्होंने कहा कि कुलदीप सेंगर को लेकर देशभर में रोष है। सभी की एक तरह की प्रतिक्रिया आई है। मैं भी मानती हूं कि गुनहगार कोई भी हो, उसे सजा मिलनी चाहिए। सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। देश चाहता है कि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिले, आरोपी को सजा मिले।
शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा कि एक चीज स्पष्ट है कि सजा जल्द से जल्द मिलनी चाहिए ताकि समाज में एक संदेश जाए कि गुनहगार बख्शे नहीं जाएंगे।
--आईएएनएस
डीकेएम/वीसी

