भाजपा नेता नलिन कोहली ने राहुल गांधी के विदेश दौरे पर उठाया सवाल
नई दिल्ली, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा नेता नलिन कोहली ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश दौरे पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि यह एक विचारणीय तथ्य है कि जब कभी भी राहुल गांधी किसी विदेश दौरे पर जाते हैं, तब ही क्यों राष्ट्र विरोधी बयानों के लिए चर्चा में आ जाते हैं। आखिर इसके पीछे कौन है?
उन्होंने शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी का विदेश में दिया गया बयान अक्सर सुर्खियों में आ जाता है। गौर करने वाली बात है कि ये बयान विशुद्ध रूप से देश विरोधी ही होते हैं। आखिर इसके पीछे कौन है? आखिर कौन है वो शख्स जो राहुल गांधी के पीछे ये सब करा रहा है? मौजूदा समय में इसकी तस्वीर जल्द से जल्द साफ होनी चाहिए।
भाजपा नेता ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा का जिक्र करते हुए कहा कि कहीं इसके पीछे वो (सैम पित्रोदा) तो नहीं हैं, क्योंकि जब कभी-भी राहुल गांधी किसी विदेश दौरे पर जाते हैं, तो पित्रोदा जरूर नजर आते हैं। ऐसी स्थिति में इस बात की भी तस्वीर साफ होनी चाहिए कि कहीं सैम पित्रोदा के प्रभाव में तो नहीं राहुल गांधी विदेश में कोई बयान दे जाते हैं।
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के इतर सैम पित्रोदा भी कई बार अपने अजीबोगरीब बयान को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं। ऐसी स्थिति में राहुल गांधी की ओर से दिए गए बयान की पृष्ठभूमि के बारे में लोगों को पता होना चाहिए।
भाजपा नेता ने कहा कि देश की जनता ने राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष के रूप में चुना है। उन्हें चुनने का मुख्य मकसद यह था कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष के पद पर रहते हुए अपनी शक्तियों का उपयोग देश की जनता के हित के लिए करें। लेकिन, अफसोस की बात यह है कि वो मौजूदा समय में इस दिशा में किसी भी प्रकार का कदम उठाते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। इसके विपरीत, वो विदेश में उन लोगों के साथ घूमते हुए नजर आ रहे हैं जो देश के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करने के लिए जाते हैं। क्या हम इस तरह की स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार कर सकते हैं? जवाब स्पष्ट है कि बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी देश में हो रही अच्छी बातों को बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं। वे इन गतिविधियों को नजरअंदाज करते हैं और विदेश में जाकर देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले लोगों के साथ नजर आते हैं। क्या यह बात किसी नेता प्रतिपक्ष को बिल्कुल भी शोभा देती है?
--आईएएनएस
एसएचके/डीएससी

