Samachar Nama
×

भाजपा ने साबित कर दिया उसके लिए शिक्षा प्राथमिक विषय नहीं: आप नेता अनुराग ढांडा

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने दिल्ली और हरियाणा में अध्यापकों की ड्यूटी कुत्ते गिनती करने में लगाए जाने पर आपत्ति जताई।
भाजपा ने साबित कर दिया उसके लिए शिक्षा प्राथमिक विषय नहीं: आप नेता अनुराग ढांडा

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने दिल्ली और हरियाणा में अध्यापकों की ड्यूटी कुत्ते गिनती करने में लगाए जाने पर आपत्ति जताई।

उन्होंने मंगलवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि जब दिल्ली में हमारी सरकार होती थी, तो हम शिक्षकों को विदेश में प्रशिक्षण के लिए भेजा करते थे, जिससे बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिल सके। लेकिन, अफसोस की बात है कि यह सरकार शिक्षकों की ड्यूटी कुत्तों की गिनती कराने में लगा रही है। इससे यह साफ जाहिर है कि इस सरकार की शिक्षा को लेकर कितनी प्राथमिकता है।

'आप' नेता ने कहा कि हरियाणा के सीएम को चाहिए कि वो एक अधिसूचना जारी कर दें, जिसके तहत कुत्तों और अन्य आवारा पशुओं की गिनती के लिए पाली की भर्ती निकाले। मुझे पूरी उम्मीद है कि हरियाणा सरकार आवारा पशुओं की गिनती के लिए अशिक्षित लोग मिल जाएंगे, जो इस काम को निष्ठापर्वक कर सकेंगे। लेकिन, मौजूदा समय में जिस तरह से अध्यापकों को इस काम में लगाया जा रहा है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा और दिल्ली की भाजपा सरकार ने अपने इस आदेश से यह साफ जाहिर कर दिया है कि वो शिक्षा को कितनी प्राथमिकता देती है। ऐसा करके भाजपा सरकार मासूम बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। बच्चे इस देश का भविष्य हैं। ऐसी स्थिति में बच्चों के हितों पर किसी भी प्रकार का कुठाराघात हम स्वीकार नहीं करेंगे। जब दिल्ली में हमारी सरकार थी, तो हमने यह सुनिश्चित किया था कि सभी बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिले। लेकिन, अब भाजपा सरकार इस दिशा में लगातार रोड़ा अटका रही है, जो कि पूरी तरह से अनुचित है।

‘आप’ नेता ने कहा कि मैं पिछले कुछ दिनों से अखबारों में पढ़ रहा हूं दिल्ली में स्कूलों की हालत दयनीय है। आलम यह है कि बच्चों के बैठने के लिए सर्दी के मौसम में बैंच की भी व्यवस्था नहीं है। वो घर से मैट लेकर आ रहे हैं। ऐसे में मेरा सीधा सा सवाल है कि आखिर यह सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए क्या काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि इन लोगों ने ऐलान किया था कि हम पीएम श्री योजना के तहत उन्नत प्रकार की सुविधाओं से युक्त स्कूलों का निर्माण करेंगे, लेकिन आज स्थिति देख लीजिए कि स्कूलों की हालत बदहाल है। बच्चे दयनीय दशा में स्कूल जाने को मजबूर हैं। सरकार की कार्यशैली से यह साफ जाहिर होता है कि भाजपा की सरकार नहीं चाहती है कि गरीबों के बच्चे पढ़ें। इसी वजह से इनके शासनकाल में स्कूलों की हालत बदहाल हो चुकी है।

--आईएएनएस

एसएचके/डीएससी

Share this story

Tags