भाजपा के एजेंडे पर चल रहीं सीएम ममता बनर्जी: प्रमोद चंद्रवंशी
पटना, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी की सरकार बनी है, तब से नक्सलवाद, उग्रवाद और क्षेत्रवाद समापन की ओर है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला भी बोला।
बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद चंद्रवंशी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि कांग्रेस की सरकार में आतंकियों का बोलबाला था। जब से प्रधानमंत्री मोदी केंद्र में आए हैं, तब से नक्सलवाद, उग्रवाद और क्षेत्रवाद समापन की ओर है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कितना नक्सलवाद था। हमारी सरकार बनी तो उस पर नियंत्रण किया गया। बिहार में भी नक्सलवाद रहा है। मैं खुद उसी क्षेत्र से आता हूं। जहां-जहां भाजपा की सरकार या एनडीए की सरकार रही है, वहां-वहां उग्रवाद और नक्सलवाद पर कठोर कार्रवाई की गई है।
उन्होंने यह भी कहा कि एक समय ऐसा था जब भारत में जय श्रीराम कहने में डर लगता था, और आज जब प्रधानमंत्री विदेशी धरती पर जाते हैं तो वहां मंत्रोच्चारण के साथ उनका स्वागत किया जाता है। सनातन और हिंदू धर्म के विरोधी भी आज हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं और प्रयागराज में स्नान कर रहे हैं।
प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि ममता दीदी भी मंदिर बनाने की बात कर रही हैं। यह हमारी विचारधारा की जीत है। मैं बस इतना ही कहता हूं कि देर आए, लेकिन दुरुस्त आए। उन्होंने कहा कि सीएम ममता बनर्जी अब भाजपा के एजेंडे पर चल रही हैं।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे हैं, जहां वे तमाम संगठनों के साथ बैठक करने वाले हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले उनकी यह यात्रा अहम मानी जा रही है।
अमित शाह ने मंगलवार को कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को 41 प्रतिशत वोट और 18 सीटें मिली थीं। उन्होंने कहा कि 2021 के विधानसभा चुनावों में पार्टी को 38 प्रतिशत वोट और 77 सीटें मिलीं। उन्होंने आगे कहा कि 2016 के चुनावों में 3 सीटें पाने वाली पार्टी ने पांच वर्षों में 77 सीटें हासिल कर लीं। अगला चुनाव पश्चिम बंगाल में घुसपैठ रोकने और घुसपैठियों को खदेड़ने के मुद्दों पर लड़ा जाएगा।
--आईएएनएस
एएमटी/डीकेपी

