हर चीज का नाम बदलने से कुछ नहीं होने वाला है : पृथ्वीराज चव्हाण
पुणे, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने भाजपा पर निशाना साधा है। पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हर चीज का नाम बदलने से कुछ नहीं होने वाला है। इससे उनकी छोटी सोच दिखती है।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, "भाजपा की सोच है कि कांग्रेस ने जितने भी अच्छे काम किए हैं, उनको मिटाया जाए और उसका श्रेय भी किसी तरह से कांग्रेस को न मिल पाए। यहां तक कि महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू का नाम भी भुला दिया जाए।"
उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा के लोग जगह का नाम और योजनाओं को बदल रहे हैं, ये सबसे गंदी राजनीति होती है। इस पर जितना भी बोलें उतना कम होगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि भाजपा जिस तरह से काम कर रही है, वह देश के लिए सही नहीं है। जनता भी जागरूक हो गई है और इसका परिणाम जल्द ही देखने को मिलने वाला है। भाजपा जनता के हितों में काम नहीं कर रही है, न ही इस बारे में कुछ सोच रही है। बस उसका इस समय एक मकसद है कि देश में जनता के बीच गलतफहमी फैलाकर राज किया जाए और लोगों की परेशानी पर ध्यान न दिया जाए।
कांग्रेस नेता मंजू लता मीणा के विवादित बयान पर पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि ये बयान किसका था, मैं कुछ नहीं बोलना चाहता हूं। बस यहीं बोलना है कि जब हम भाजपा को सत्ता से हटाएंगे, उस समय का आशय हो सकता है। लेकिन, जिन शब्दों का प्रयोग किया गया है, वे गलत हैं, इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए।
कई राज्यों में कांग्रेस को मिली हार पर पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हम लोगों की कुछ कमी है, उसको सुधार रहे हैं और जल्द ही कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ सबको देखने को मिलेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता और हम लोग इस विषय पर बात कर रहे हैं। जिस-जिस राज्य में हमारी हार हुई है, उस जगह के बारे में योजनाएं बनाई जा रही हैं।
--आईएएनएस
एसएके/एबीएम

