Samachar Nama
×

बिहार: पटना में माफिया पर पुलिस की कार्रवाई, 11 गिरफ्तार

पटना, 4 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार सरकार के माफिया के खिलाफ कार्रवाई तेज करने की घोषणा का असर अब दिखाई देने लगा है। पटना पुलिस ने गौरीचक थाना क्षेत्र में रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जमीनों पर अवैध कब्जा दिलाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वालों में गिरोह का सरगना भी शामिल है।
बिहार: पटना में माफिया पर पुलिस की कार्रवाई, 11 गिरफ्तार

पटना, 4 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार सरकार के माफिया के खिलाफ कार्रवाई तेज करने की घोषणा का असर अब दिखाई देने लगा है। पटना पुलिस ने गौरीचक थाना क्षेत्र में रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जमीनों पर अवैध कब्जा दिलाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वालों में गिरोह का सरगना भी शामिल है।

पटना पूर्वी के पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अंडारी क्षेत्र में कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं। इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की गई और 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में गिरोह का सरगना रौशन कुमार भी शामिल है।

इस दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से दो देसी कट्टे, सात जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल और करीब 11 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की है। वहीं, इस दौरान गिरोह का एक सदस्य मौके से फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सोशल मीडिया के माध्यम से सक्रिय थे और जमीन पर अवैध कब्जा दिलाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूलते थे।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने यह स्वीकार किया है कि वे हथियार के बल पर अवैध जमीनों पर कब्जा दिलाने का धंधा चला रहे थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गृह विभाग का पदभार संभालते ही प्रदेश में माफिया और अपराधियों पर शिकंजा कसने को लेकर प्रदेशवासियों को भरोसा दिया है।

--आईएएनएस

एमएनपी/डीकेपी

Share this story

Tags