बिहार में एनडीए की बंपर जीत, संतोष सुमन ने बुलाई समीक्षा बैठक
पटना, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव में एनडीए की बंपर जीत और नई सरकार के गठन के बाद बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने पार्टी की समीक्षा बैठक बुलाई।
संतोष सुमन ने पटना में आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार चुनाव परिणाम के बाद हमने सभी जिला अध्यक्षों और राज्य कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्यों को समीक्षा बैठक के लिए बुलाया है। हम जिला स्तर पर पूरी समीक्षा कर रहे हैं कि विभिन्न क्षेत्रों में कितना सहयोग मिला।
उन्होंने कहा कि चुनाव में पांचों सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं का आपसी समन्वय कैसा रहा और जिन सीटों पर एनडीए को जीत नहीं मिली, उनमें क्या कारण रहे। साथ ही पार्टी के विस्तार और सदस्यता अभियान को लेकर भी चर्चा हुई। इसके बाद हम गाइडलाइंस जारी करेंगे ताकि प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव और लोकल बॉडी चुनाव मजबूती के साथ लड़े जाएं। इसके साथ ही साथ 2030 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन को और मजबूत बनाया जा सके। आने वाले पांच सालों में स्थानीय निकाय चुनावों में भी पार्टी पूरी ताकत से उतरेगी।
संतोष सुमन ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में जनता ने हमें बहुत बड़ा जनादेश दिया है, खासकर गरीबों-वंचितों की अपेक्षाएं हमसे जुड़ी हैं। अब हमें इस बात पर गंभीरता से विचार करना है कि उन अपेक्षाओं पर कैसे खरा उतरा जाए और आगे का प्लान और विजन क्या होगा, इसी पर विस्तृत चर्चा हो रही है।
लोकसभा में ‘वंदे मातरम’ पर हो रही चर्चा के बीच उन्होंने कहा कि यह हमारा राष्ट्रीय गीत है। इसे बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने लिखा था और पहली बार 1882 में उनकी पत्रिका में प्रकाशित हुआ था। बाद में यही हमारा राष्ट्रीय गीत बना। रवींद्रनाथ टैगोर ने भी इसे स्वयं गाया था। यह गीत राष्ट्रीय एकता और एकजुटता का सबसे बड़ा प्रतीक है। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान क्रांतिकारियों ने इसे जोश और बलिदान के साथ गाया। दुर्भाग्य से उस समय मुस्लिम लीग ने अलगाववाद की राजनीति के तहत इसका विरोध किया था, लेकिन आज हमें इसे किसी विवाद में नहीं उलझाना चाहिए। यह सभी भारतीयों के लिए वंदे मातरम गीत प्रेरणा-स्रोत है। मैं अपील करता हूं कि संसद के सभी सदस्य एक स्वर में इस गीत को सम्मान दें और इसे पूरी मजबूती के साथ गाएं। यह राष्ट्रप्रेम की सबसे ऊंची अभिव्यक्ति है।
--आईएएनएस
डीकेएम/डीकेपी

