Samachar Nama
×

बिहार की एनडीए सरकार में प्रदेश की दुर्दशा हो गई: मृत्युंजय तिवारी

पटना, 27 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'समृद्धि यात्रा' के दूसरे चरण की शुरुआत पर कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में प्रदेश की दुर्दशा हो गई है।
बिहार की एनडीए सरकार में प्रदेश की दुर्दशा हो गई: मृत्युंजय तिवारी

पटना, 27 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'समृद्धि यात्रा' के दूसरे चरण की शुरुआत पर कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में प्रदेश की दुर्दशा हो गई है।

पटना में आईएएनएस से बातचीत के दौरान मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बिहार में समृद्धि यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन इससे क्या लाभ मिल रहा है। हमारी बहन-बेटियों की अस्मत लूटी जा रही है। नीतीश कुमार की यह 'समृद्धि यात्रा' किस बात की समृद्धि है।

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, महंगाई आसमान छू रही है और राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। ऐसी स्थिति में यह यात्रा महज दिखावा लगती है।

पूर्व कांग्रेसी नेता शकील अहमद के डर वाले बयान पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि शकील अहमद पुराने कांग्रेसी नेता रहे हैं। कांग्रेस से उनकी नाराजगी चल रही है और वह कांग्रेस के खिलाफ बोल रहे हैं। यह पूरा मामला कांग्रेस पार्टी का आंतरिक मामला है। इसे कांग्रेस पार्टी को ही देखना और सुलझाना चाहिए।

बताते चलें कि सीएम नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा जारी है। सीएम ने मंगलवार को ‘समृद्धि यात्रा’ की कड़ी में मधुबनी जिले में विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया तथा उनकी प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान 298 करोड़ रुपए की लागत की 101 योजनाओं का शिलान्यास तथा 93 करोड़ रुपए की लागत की 294 योजनाओं का उद्घाटन किया गया।

सीएम नीतीश कुमार ने मिथिला हाट फेज-2 (रिवर फ्रंट डेवलपमेंट) योजना का निरीक्षण किया। अररिया संग्राम में पंचायत सरकार भवन एवं तालाब का निरीक्षण किया तथा जीविका भवन का लोकार्पण भी किया।

सीएम नीतीश कुमार ने जिले में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेने हेतु आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सुनिश्चित किया जाए तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम

Share this story

Tags