Samachar Nama
×

बिहार: गयाजी में पुलिस की मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों के छिपाए हथियार किए बरामद

गयाजी, 14 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गया जिले के भदवर थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में गया पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने संयुक्त कार्रवाई कर नक्सलियों द्वारा छिपाए गए हथियार बरामद किए हैं।
बिहार: गयाजी में पुलिस की मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों के छिपाए हथियार किए बरामद

गयाजी, 14 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गया जिले के भदवर थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में गया पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने संयुक्त कार्रवाई कर नक्सलियों द्वारा छिपाए गए हथियार बरामद किए हैं।

बताया गया कि गया के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश में नक्सली एवं आपराधिक गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए लगातार विशेष छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि भदवर थानांतर्गत ग्राम रबदी पहाड़ी में नक्सलियों की गतिविधि देखी गई है।

वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल इमामगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में भदवर थाना के पुलिस एवं एसएसबी के पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों को शामिल कर एक विशेष टीम का गठन किया गया और उन्हें संबंधित इलाके में छापेमारी और तलाशी अभियान चलाने के लिए निर्देश दिया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि विशेष टीम द्वारा रबदी पहाड़ी में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान रबदी पहाड़ी के जंगली क्षेत्रों में दो पहाड़ियों के बीच बोरे में लपेटकर छिपाए हुए दो बंदूकें बरामद की गईं।

बरामद हथियार में एक देशी बंदूक शामिल है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में भदवर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का दावा है कि इस बरामदगी से नक्सली गतिविधियों पर सख्त नियंत्रण स्थापित करने में मदद मिलेगी, जिससे क्षेत्र की कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।

सुरक्षा बलों की सतर्कता और प्रतिबद्धता के चलते ऐसी प्रभावी कार्रवाइयां आगे भी निरंतर जारी रहेंगी। दो दिन पहले ही भदवर थाने की रबदी पहाड़ी और पननवा टांड के दुर्गम जंगली क्षेत्रों से पुलिस ने झाड़ियों के बीच छिपाकर रखे गए तीन घातक हथियार बरामद किए थे। इनमें 30 इंच बैरल वाली एक 12 बोर की बंदूक और लगभग 1.5 फीट लंबे .315 एमएम साइज के दो देशी कट्टे (हथियार) शामिल थे।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएमटी

Share this story

Tags