Samachar Nama
×

बिहार: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर हुई बैठक, विभिन्न विभाग निकालेगी झांकियां

भागलपुर, 8 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के भागलपुर स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणतंत्र दिवस को गरिमामय ढंग से मनाने के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बिहार: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर हुई बैठक, विभिन्न विभाग निकालेगी झांकियां

भागलपुर, 8 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के भागलपुर स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणतंत्र दिवस को गरिमामय ढंग से मनाने के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्य समारोह की परेड की तैयारी 20 जनवरी से सैंडिस कंपाउंड में शुरू की जाएगी। परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास 24 जनवरी को पूर्वाह्न 9:00 बजे से आयोजित किया जाएगा, जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के दौरान कमेंट्री आकाशवाणी भागलपुर के उद्घोषक द्वारा कराई जाएगी। इसे सुनिश्चित कराने के लिए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को अधिकृत किया गया है। वहीं, मुख्य समारोह सहित अन्य कार्यक्रम स्थलों पर राष्ट्रगान की प्रस्तुति के लिए झुनझुनवाला बालिका उच्च विद्यालय, मोक्षदा इंटर बालिका उच्च विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अवसर देने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को समुचित समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं।

परेड के दौरान बैंड की प्रस्तुति सीटीएस बैंड, नाथनगर द्वारा दी जाएगी। परेड में बीएमपी, डीएपी, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड तथा फायर ब्रिगेड की टुकड़ियां शामिल होंगी।

मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं पर आधारित झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी। इनमें आईसीडीएस, जीविका, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज, उत्पाद एवं मद्य निषेध, परिवहन, ग्रामीण विकास तथा पुलिस विभाग शामिल हैं।

बेहतर परेड प्रदर्शन करने वाले दल नायक को पुरस्कृत किए जाने का भी निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त गणतंत्र दिवस के अवसर पर सैंडिस मैदान में नागरिक एकादश एवं जिला प्रशासन एकादश के बीच 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में उप विकास आयुक्त (डीडीसी), अपर समाहर्ता (राजस्व) सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

--आईएएनएस

एएसएच/डीकेपी

Share this story

Tags