Samachar Nama
×

बिहार: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के दही-चूड़ा भोज में तेज प्रताप भी पहुंचे

पटना, 13 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में इन दिनों मकर संक्रांति के मौके पर राजनीतिक दलों या नेताओं द्वारा चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया जा रहा है। इस चूड़ा-दही भोज को लेकर प्रदेश का सियासी तापमान भी बढ़ गया है। इस बीच उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के दही चूड़ा भोज में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के तमाम नेता तो पहुंचे ही, साथ ही जन शक्ति जनता दल के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव भी पहुंचे।
बिहार: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के दही-चूड़ा भोज में तेज प्रताप भी पहुंचे

पटना, 13 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में इन दिनों मकर संक्रांति के मौके पर राजनीतिक दलों या नेताओं द्वारा चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया जा रहा है। इस चूड़ा-दही भोज को लेकर प्रदेश का सियासी तापमान भी बढ़ गया है। इस बीच उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के दही चूड़ा भोज में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के तमाम नेता तो पहुंचे ही, साथ ही जन शक्ति जनता दल के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव भी पहुंचे।

तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज में पहुंचने के बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। हालांकि, तेज प्रताप ने मीडिया से बातचीत में किसी भी तरह की अटकलों को लेकर बहुत कुछ नहीं कहा, लेकिन इतना जरूर कहा कि हम अपना धर्म निभाने आए हैं। उन्होंने कहा कि भले ही राजनीतिक विचार अलग हों, लेकिन नेता आपस में मिलते-जुलते रहते हैं।

एनडीए में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि वैसी कोई बात होगी तो आपको सूचित कर दिया जाएगा। इधर, विजय सिन्हा ने तेज प्रताप के एनडीए में आने को लेकर कहा कि जब ऐसा कुछ होगा तो सबको पता चल जाएगा। आगे क्या होगा, यह अभी क्या बताना है।

अब सबकी नजर बुधवार को तेजप्रताप यादव द्वारा आयोजित चूड़ा-दही भोज पर टिकी है। इस भोज को लेकर उन्होंने बिहार के कई मंत्रियों और एनडीए के कई नेताओं को आमंत्रित किया है। देखने वाली बात होगी कि उस चूड़ा-दही भोज में कौन-कौन, किस-किस दल के नेता पहुंचते हैं। पूर्व में लालू यादव हर साल इस तरह का आयोजन करते रहे हैं।

तेज प्रताप यादव राजद और लालू परिवार से भी निष्कासित हो चुके हैं, लेकिन वे अपने पिता की परंपरा को बहुत संजीदगी के साथ आगे बढ़ाने के इच्छुक नजर आ रहे हैं। बिहार के राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि तेज प्रताप इस भोज के जरिए नए राजनीतिक समीकरण बनाने की कोशिश कर सकते हैं।

बता दें कि बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया था, जिसमें कोई विधायक नहीं पहुंचे थे।

--आईएएनएस

एमएनपी/डीकेपी

Share this story

Tags