बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी ने श्याम बाबा मंदिर में की खाटू नरेश की पूजा-अर्चना
दरभंगा, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार भाजपा के नए चीफ संजय सरावगी ने मंगलवार को दरभंगा के श्याम बाबा मंदिर पहुंचकर खाटू नरेश की पूजा-अर्चना की। इधर भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने संजय सरावगी को शुभकामनाएं दी।
संजय सरावगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नवदायित्व के उपरांत दरभंगा के शिवाजीनगर, जीतूगाछी स्थित प्रसिद्ध श्री श्याम बाबा मंदिर पहुंचकर खाटू नरेश की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से कर सकूं तथा पार्टी को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर कार्य करता रहूं, बाबा खाटू श्याम से यही प्रार्थना है। इस अवसर पर पूर्व विधायक अमरनाथ गामी सहित पार्टी के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।"
संजय सरावगी ने कहा कि हर घर उद्यमी, हर घर रोजगार, समृद्ध बन रहा अपना बिहार, इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में राज्य मंत्रिमंडल ने सात निश्चय योजना के तृतीय चरण को मंजूरी दी है। यह योजना वर्ष 2025 से 2030 तक प्रभावी रहेगी। इस योजना के अंतर्गत उद्योग, उद्यमिता, रोजगार सृजन और युवाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण नौकरियों को बढ़ावा देने वाले कई दूरगामी निर्णय लिए गए हैं। सरकार का संकल्प है कि मजबूत आर्थिक आधार के साथ बिहार के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए और उन्हें राज्य में ही बेहतर अवसर उपलब्ध हों। इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य मंत्रिमंडल का हार्दिक आभार, धन्यवाद एवं अभिनंदन।
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने कहा कि दरभंगा से लगातार 6 बार के लोकप्रिय विधायक संजय सरावगी को बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व दिए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आपके अनुभव, संगठनात्मक दक्षता एवं जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता से प्रदेश में संगठन और अधिक सशक्त होगा तथा भाजपा का जनाधार नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।
--आईएएनएस
डीकेएम/वीसी

