Bigg Boss14: प्रीमियर से पहले सोशल मीडिया पर छाए सिद्धार्थ शुक्ला, नम्बर 1 पर ट्रेंड में #KingSidharthShuklaIsBack
बिग बॉस 14 की शुरूआत आज से होने वाली है। ये शो आज रात 9 बजे से शुरू होने वाला है। जिसका इंतजार काफी समय से बिग बॉस 14 के चाहने वालों को हो रहा था। हालांकि अब दर्शकों का ये इंतजार पूर होने वाला है। शो की शुरूआत होने में महज कुछ ही समय की देरी और बाकी है। ऐसे में बिग बॉस की शुरूआत होने से पहले सिद्धार्थ शुक्ला चर्चा में बने हुए है। छोटे परदे के मशहूर अभिनेत सिद्धार्थ शुक्ला की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि
जब बिग बॉस 13 की शुरूआत हुई थी तो शो के फिनाले तक पहुंचने से दो महीने पहले ही फैंस ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि बिग बॉस 13 के विनर कोई और नही बल्कि सिद्धार्थ शुक्ला ही होने वाले है। फैंस का ये ऐलान बिल्कुल सही साबित हुआा था उन्होंने अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया और घर में अपनी एक अच्छी खासी पकड़ बनाते हुए सिद्धार्थ शुक्ला हर किसी के पसंदीदा प्रतियोगी बन गए थे।
All The Best @sidharth_shukla For BB14#KingSidharthShuklaIsBack
—
Gunnu
Sîdñàáz Søul
(@SidNaazSoul) October 3, 2020

"Agar mein raja hun, toh mera takht koi nahi palat sakta". The unbeatable badhsah of the house! Many will rule, many have ruled! But tell any one winner in the history of any reality show, who carries a charisma like him.#KingSidharthShuklaIsBack pic.twitter.com/5jKlgeW4Z7
— | 𝐀𝐍𝐔𝐑𝐀𝐆 | Normal child
(@Anurag_anu_) October 3, 2020
जिसकी वजह से वो विनर बन गए। हालांकि बिग बॉस 13 के फिनाले के बाद से सिद्धार्थ शुक्ला के चाहने वाले इस बात के लिए निराश हो गए थे कि अब वो इस शो में नहीं नजर आने वाले है। हालांकि मेकर्स ने फैंस को बिग बॉस 14 में सिद्धार्थ शुक्ला की एंट्री के साथ एक बड़ी खुशखबरी दी है। यहां पर सिद्धार्थ शुक्ला 14 दिनों के लिए रहने वाले है। लेकिन इससे पहले सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया पर छाए हुए है।
Sidharth Shukla Diserves unlimited love and respect .
Always keep Supporting Sid , and Jesa Sid Bhai hai ,
He deserves only love
1000% True Love .#KingSidharthShuklaIsBack
— Sidharth Shukla Unity (@sidharth_unity) October 3, 2020

सोशल मीडिया पर लगातार सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर कई सारे पोस्ट शेयर किए जा रहे है। जिससे उनके चाहने वालों का उत्साह साफ दिखाई देता है। सिद्धार्थ शुक्ला इन दिनों ट्विटर पर पहले नम्बर पर #KingSidharthShuklaIsBack ट्रेंड कर रहे है। कई फैंस का कहना है कि सिड की मौजूदगी इस शो को और भी खास बना देगी।
This smile is all that matters. #KingSidharthShuklaIsBack pic.twitter.com/F76Hob0sCS
— Sidharth Official FC
(@TeamSidharthFC) October 3, 2020

Sathyaraj birthday: ऐसे मिला था फिल्म बाहुबली में सत्यराज को कटप्पा का धांसू किरदार
Bigg Boss 14 Premiere Episode: आज होगा बिग बॉस 14 का आगाज, सजेगी सितारो की शाम


Gunnu
(@SidNaazSoul)
(@Anurag_anu_)
(@TeamSidharthFC)