Samachar Nama
×

Bigg Boss14: प्रीमियर से पहले सोशल मीडिया पर छाए सिद्धार्थ शुक्ला, नम्बर 1 पर ट्रेंड में #KingSidharthShuklaIsBack

बिग बॉस 14 की शुरूआत आज से होने वाली है। ये शो आज रात 9 बजे से शुरू होने वाला है। जिसका इंतजार काफी समय से बिग बॉस 14 के चाहने वालों को हो रहा था। हालांकि अब दर्शकों का ये इंतजार पूर होने वाला है। शो की शुरूआत होने में महज कुछ ही समय
Bigg Boss14: प्रीमियर से पहले सोशल मीडिया पर छाए सिद्धार्थ शुक्ला, नम्बर 1 पर ट्रेंड में #KingSidharthShuklaIsBack

बिग बॉस 14 की शुरूआत आज से होने वाली है। ये शो आज रात 9 बजे से शुरू होने वाला है। जिसका इंतजार काफी समय से बिग बॉस 14 के चाहने वालों को हो रहा था। हालांकि अब दर्शकों का ये इंतजार पूर होने वाला है। शो की शुरूआत होने में महज कुछ ही समय की देरी और बाकी है। ऐसे में ​बिग बॉस की शुरूआत होने से पहले सिद्धार्थ शुक्ला चर्चा में बने हुए है। छोटे परदे के मशहूर अभिनेत सिद्धार्थ शुक्ला की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि Bigg Boss14: प्रीमियर से पहले सोशल मीडिया पर छाए सिद्धार्थ शुक्ला, नम्बर 1 पर ट्रेंड में #KingSidharthShuklaIsBackजब बिग बॉस 13 की शुरूआत हुई​ थी तो ​शो के फिनाले तक पहुंचने से दो महीने पहले ही फैंस ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि बिग बॉस 13 के विनर कोई और नही बल्कि सिद्धार्थ शुक्ला ही होने वाले है। फैंस का ये ऐलान बिल्कुल सही साबित हुआा था उन्होंने अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया और घर में अपनी एक अच्छी खासी पकड़ बनाते हुए सिद्धार्थ शुक्ला हर किसी के पसंदीदा प्रतियोगी बन गए थे।

Bigg Boss14: प्रीमियर से पहले सोशल मीडिया पर छाए सिद्धार्थ शुक्ला, नम्बर 1 पर ट्रेंड में #KingSidharthShuklaIsBack

जिसकी वजह से वो विनर बन गए। हालांकि बिग बॉस 13 के फिनाले के बाद से सिद्धार्थ शुक्ला के चाहने वाले इस बात के लिए निराश हो गए थे​ कि अब वो इस शो में नहीं नजर आने वाले है। हालांकि मेकर्स ने फैंस को बिग बॉस 14 में सिद्धार्थ शुक्ला की एंट्री के साथ एक बड़ी खुशखबरी दी है। यहां पर सिद्धार्थ शुक्ला 14 दिनों के लिए रहने वाले है। लेकिन इससे पहले सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया पर छाए हुए है।

Bigg Boss14: प्रीमियर से पहले सोशल मीडिया पर छाए सिद्धार्थ शुक्ला, नम्बर 1 पर ट्रेंड में #KingSidharthShuklaIsBack

सोशल मीडिया पर लगातार सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर कई सारे पोस्ट शेयर किए जा रहे है। जिससे उनके चाहने वालों का उत्साह साफ दिखाई देता है। सिद्धार्थ शुक्ला इन दिनों ट्विटर पर पहले नम्बर पर #KingSidharthShuklaIsBack ट्रेंड कर रहे है। कई फैंस का कहना है कि सिड की मौजूदगी इस शो को और भी खास बना देगी।

Bigg Boss14: प्रीमियर से पहले सोशल मीडिया पर छाए सिद्धार्थ शुक्ला, नम्बर 1 पर ट्रेंड में #KingSidharthShuklaIsBack

Akshay kumar movie sooryavanshi: अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज की राह तक रहे फैंस के लिए बुरी खबर, मेकर्स ने कही ये बात

Sathyaraj birthday: ऐसे मिला था फिल्म बाहुबली में सत्यराज को कटप्पा का धांसू किरदार

​Bigg Boss 14 Premiere Episode: आज होगा ​बिग बॉस 14 का आगाज, सजेगी सितारो की शाम

Share this story