Samachar Nama
×

बिग बॉस विजेता गौरव खन्ना कानपुर पहुंचे, बोले-जड़ों को कभी नहीं भूलना चाहिए

कानपुर, 30 जनवरी (आईएएनएस)। रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के विजेता गौरव खन्ना शो जीतने के बाद ही सुर्खियों में हैं। शो जीतने के बाद भी वे शो से जुड़े विवादों से घिरे रहते हैं।
बिग बॉस विजेता गौरव खन्ना कानपुर पहुंचे, बोले-जड़ों को कभी नहीं भूलना चाहिए

कानपुर, 30 जनवरी (आईएएनएस)। रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के विजेता गौरव खन्ना शो जीतने के बाद ही सुर्खियों में हैं। शो जीतने के बाद भी वे शो से जुड़े विवादों से घिरे रहते हैं।

हाल ही में तान्या मित्तल ने गौरव खन्ना पर उनकी मां को लेकर गलत टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। अब अभिनेता अपनी जन्मभूमि कानपुर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने जीत के बाद परमठ के दर्शन किए। अभिनेता ने तान्या मित्तल से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया। अभिनेता का कहना है कि अब शो खत्म हो चुका है।

बिग बॉस के विजेता गौरव खन्ना ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि कानपुर उनके लिए बहुत स्पेशल प्लेस है, क्योंकि ये उनकी जन्मभूमि है। उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि जड़ों को कभी नहीं भूलना चाहिए क्योंकि जड़ें ही आपको जमीन से जोड़े रखती हैं। कानपुर ने बहुत कुछ दिया है।"

बिग बॉस की जर्नी को याद कर अभिनेता ने कहा कि "वह शो ही ऐसा है, जहां ऐसी परिस्थिति में डाला जाता है कि आपकी असली पर्सनैलिटी निखर कर आती है। अभी तक लोग मुझे मेरे किरदारों के नाम से जानते थे, लेकिन बिग बॉस करने के बाद लोग मुझे गौरव खन्ना के रूप में जानते हैं। सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी पहचान मिली है। लोग मुझे जीके के नाम से पुकार रहे थे, सुनकर मन बहुत खुश हुआ था।"

कानपुर सिटी में हो रहे विकास कार्यों पर गौरव ने कहा, कानपुर सिटी में बहुत अच्छा काम हो रहा है और पूरा कानपुर देख रहा है। मेरा कहना है कि कानपुर में जल्दी फिल्म सिटी बने और मुझे यहां भी काम करने का मौका मिले। युवाओं और देश को लेकर गौरव खन्ना ने कहा, "जेन-जी ही हमारे देश की नींव है और हमारी ताकत भी है। हमारे युवाओं को ये समझना चाहिए कि वे देश को आगे ले जाने की ताकत रखते हैं। मुझे खुशी है कि मैं भारत देश का हिस्सा हूं और इस विकसित समय को देख पा रहा हूं।"

पीएम मोदी की सरकार द्वारा कानपुर में हो रहे विकास कार्यों पर गौरव ने कहा कि पीएम मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं और उनकी वजह से ही देश विकास की राह पर चल पा रहा है।

--आईएएनएस

पीएस/वीसी

Share this story

Tags