Samachar Nama
×

भोपाल रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडर के खिलाफ कार्रवाई, 19 को पकड़ा

भोपाल, 7 जनवरी (आईएएनएस)। रेल में सफर करने वाले यात्रियों को साफ और स्वच्छ भोजन व खाद्य पदार्थ मिले, यह रेलवे की जिम्मेदारी है। इसी के चलते मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडरों के खिलाफ चलाई गई मुहिम में 19 वेंडरों को पकड़ा गया है।
भोपाल रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडर के खिलाफ कार्रवाई, 19 को पकड़ा

भोपाल, 7 जनवरी (आईएएनएस)। रेल में सफर करने वाले यात्रियों को साफ और स्वच्छ भोजन व खाद्य पदार्थ मिले, यह रेलवे की जिम्मेदारी है। इसी के चलते मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडरों के खिलाफ चलाई गई मुहिम में 19 वेंडरों को पकड़ा गया है।

भोपाल रेल मंडल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि रेलवे के स्टेशनों पर यात्रियों को बेहतर खाद्य सामग्री मुहैया कराने के उद्देश्य से नियमित रूप से अवैध वेंडरों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की जाती है। इसी कड़ी में सहायक वाणिज्य प्रबंधक, खानपान निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक एवं वाणिज्य पर्यवेक्षक की टीम द्वारा भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक, दो एवं तीन पर औचक निरीक्षण कर स्टेशन परिसर में अनाधिकृत रूप से खाद्य सामग्री का विक्रय कर रहे 19 अवैध वेंडरों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

इस दल ने जांच के दौरान स्टेशन पर स्थित स्टॉलों एवं फूड प्लाजा से खाद्य सामग्री के गुणवत्ता परीक्षण हेतु सैम्पल लिए गए, जिन्हें निर्धारित प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है। निरीक्षण के समय स्वच्छता, खाद्य गुणवत्ता, निर्धारित मानकों के अनुपालन एवं लाइसेंस की वैधता की भी जांच की गई।

सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्रियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। अनाधिकृत वेंडिंग एवं मानकों के उल्लंघन के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी। वहीं दूसरी ओर रेलवे ने ड्यूटी के दौरान सतर्कता, सूझ-बूझ एवं सजगता का परिचय देते हुए संभावित असामान्य घटनाओं को टालने वाले 15 रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबन्ध पंकज त्यागी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं संरक्षा नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए रेलकर्मियों को निरंतर प्रशिक्षण एवं संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

--आईएएनएस

एसएनपी/डीएससी

Share this story

Tags