Samachar Nama
×

भोपाल में विकास कार्यों में लापरवाही पर एजेंसी और ठेकेदार को टर्मिनेट किया जाए: कृष्णा गौर

भोपाल, 29 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी में चल रहे विकास कार्यों की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने समीक्षा करते हुए सख्त लहजे में कहा कि जो एजेंसी या ठेकेदार निर्माण कार्यों में लापरवाही बरत रहे है उन्हें टर्मिनेट किया जाए।
भोपाल में विकास कार्यों में लापरवाही पर एजेंसी और ठेकेदार को टर्मिनेट किया जाए: कृष्णा गौर

भोपाल, 29 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी में चल रहे विकास कार्यों की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने समीक्षा करते हुए सख्त लहजे में कहा कि जो एजेंसी या ठेकेदार निर्माण कार्यों में लापरवाही बरत रहे है उन्हें टर्मिनेट किया जाए।

राज्य मंत्री गौर ने मंत्रालय में विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने साफ कहा कि जो एजेंसी और ठेकेदार काम में लापरवाही बरत रहे हैं, उन्हें टर्मिनेट किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी कार्य समयसीमा में पूर्ण होने चाहिए, जनहित के कार्यों में लापरवाही और देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

गौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि काम की नियमित मॉनिटरिंग हो, गुणवत्ता से समझौता न किया जाए। समीक्षा बैठक में बावड़ियाकला चैराहा (अपोलो सेज अस्पताल) से आशिमा मॉल तक रेलवे ओवरब्रिज निर्माण, बाबूलाल गौर सेतु क्षेत्र में ट्रैफिक सुधार के प्रस्तावित काम, जेके रोड, पिपलानी-खजूरी रोड, एमजीएम स्कूल मार्ग, आनंद नगर-ट्रांसपोर्ट नगर सड़क, अवधपुरी तिराहा से एसओएस बाल ग्राम तक सड़क निर्माण और महात्मा गांधी चैराहे से न्यू फोर्ट शिव मंदिर, कैरियर कॉलेज, शाहपुरा थाना से आकृति ईकोसिटी तक नहर के दोनों ओर बैरियर लगाने के कामों की प्रगति की समीक्षा की गई।

राज्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि काम में तेजी लाई जाए और जनता को जल्द राहत मिले। बैठक में लोक निर्माण विभाग, नगर निगम और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

दरअसल, राज्यमंत्री गौर भोपाल के गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक है और विकास कार्यों में गड़बड़ी की बात सामने आई है। इसी को लेकर राज्य मंत्री ने सख्ती दिखाते हुए अधिकारियों को लापरवाह एजेंसी व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएसएच

Share this story

Tags