Samachar Nama
×

भारत में अभी नेपाल और बांग्लादेश जैसी स्थिति नहीं: कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव

रायपुर, 18 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने रविवार को कहा कि भविष्य में क्या होगा, इसके बारे में कहना मुश्किल है, लेकिन वे भारत में बांग्लादेश और नेपाल जैसी स्थिति बनते हुए नहीं देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब अति ज्यादा होती है, तब ऐसी स्थिति बनती है।
भारत में अभी नेपाल और बांग्लादेश जैसी स्थिति नहीं: कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव

रायपुर, 18 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने रविवार को कहा कि भविष्य में क्या होगा, इसके बारे में कहना मुश्किल है, लेकिन वे भारत में बांग्लादेश और नेपाल जैसी स्थिति बनते हुए नहीं देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब अति ज्यादा होती है, तब ऐसी स्थिति बनती है।

रायपुर में आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने बांग्लादेश का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर चुनाव की निष्पक्षता को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। एक दल लगातार चुनाव जीतता आ रहा है। दूसरे तकलीफ में आ रहे थे। नेपाल में भी इसी तरह की बातें सामने आईं। नीतियां और व्यवस्था ऐसी बन रही थी कि जिससे नागरिक असंतुष्ट हो गए थे। जब रोष इतनी तादात में आ जाता है तो उसकी अभिव्यक्ति युवाओं के माध्यम से निकलकर सामने आती है।

कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार कई मोर्चों पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है।

वाराणसी में मंदिरों पर चल रही कार्रवाई पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के एक्स पोस्ट 'भाजपा के हर झूठ की एक दवाई, पकड़ जाओ तो कहो ये है एआई' इस बयान पर कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने कहा कि शंकराचार्य रुष्ट हुए थे, जब काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाने के समय में कई छोटे मंदिरों को नष्ट कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव का डाटा देख लीजिए, पीएम मोदी की जीत का अंतर भी कम हुआ था।

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को खत्म करने को लेकर सरकार की डेडलाइन को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि नक्सलवाद का पूरी तरह से खात्मा होना चाहिए। इसके लिए सतत प्रयास चलते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने 31 मार्च तक नक्सलवाद को खत्म करने की डेडलाइन रखी है। मैं समझता हूं कि नक्सलवाद हिंसक स्वरूप है, जिसकी सभ्य समाज में कोई जरूरत नहीं है।

--आईएएनएस

डीकेएम/वीसी

Share this story

Tags