भारत कई मामलों में चीन से आगे है: संजय निरुपम
मुंबई, 14 जनवरी (आईएएनएस)। शिवसेना नेता संजय निरुपम ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की चीन और भारत की तुलना पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भारत किसी से कम नहीं है। हम चीन से कई मामलों में आगे हैं।
मुंबई में आईएएनएस से बातचीत में शिवसेना नेता ने कहा कि राहुल गांधी चीन की तारीफ कर क्या साबित करना चाहते हैं। बार-बार चीन का गुनगान कर वे भारत का अपमान कर रहे हैं और भारत को कमजोर दिखाना चाहते हैं।
चीन और राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए शिवसेना नेता ने कहा कि चीन कभी-कभी गलत हरकतें करता है-कभी गलवान में, कभी डोकलाम में, कभी अरुणाचल प्रदेश में और हर बार हमारे सैनिक उसे मुंहतोड़ जवाब देते हैं। लेकिन राहुल गांधी हमारी सेना के बहादुरीपूर्ण कामों या जवाबों को नहीं देखते; वे सिर्फ चीन की चालें देखते हैं। इसीलिए वे 'चीन के डर' को बार-बार उठाते रहते हैं, और साथ ही चीन के साथ अच्छे रिश्ते भी बनाए रखते हैं।
शिवसेना नेता ने कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था मजबूत है, लेकिन भारत भी किसी से कम नहीं है। आज जनसंख्या के मामले में भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है और दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन चुका है। एक्सपोर्ट के मामले में भी भारत लगभग चीन से आगे निकल चुका है।
चीन की कम्युनिस्ट सरकार का जिक्र करते हुए संजय निरुपम ने कहा कि चीन विकास में आगे है। इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि वहां एक कम्युनिस्ट सरकार है। कम्युनिस्ट सरकार होने के कारण वहां प्रेस और न्यायपालिका पर कोई नियंत्रण नहीं होता। हमारे यहां लोकतांत्रिक व्यवस्था है। हम प्रेस और न्यायपालिका के प्रति जवाबदेह हैं। इसी कारण विकास के कई प्रोजेक्ट्स कभी-कभी इधर-उधर हो जाते हैं। फिर भी हम कई मामलों में चीन से आगे हैं।
बीएमसी चुनाव को लेकर उन्होंने बताया कि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने 10 दिनों में 51 क्षेत्रों में प्रचार किया। मराठवाड़ा, पश्चिम महाराष्ट्र, उत्तर महाराष्ट्र, मुंबई, ठाणे, कल्याण, मिरा रोड, नवी मुंबई हर जगह डिप्टी सीएम पार्टी के उम्मीदवारों के साथ खड़े रहे। कहीं रोड शो, कहीं सभा, कहीं शाखा भेंट। संजय निरुपम ने कहा कि जो रिपोर्ट आ रही है, उसके अनुसार शिवसेना को इन चुनावों में अप्रत्याशित सफलता मिलेगी।
--आईएएनएस
डीकेएम/डीकेपी

