Samachar Nama
×

भारत कोकिंग कोल का शेयर बाजार में धमाकेदार डेब्यू, आईपीओ की कीमत से लगभग दोगुने पर लिस्टिंग

मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के आईपीओ की सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर बीएसई पर 45.21 रुपए पर लिस्ट हुए, जो आईपीओ कीमत 23 रुपए से करीब 96.57 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, एनएसई पर शेयर 45 रुपए पर लिस्ट हुआ, यानी करीब 95.65 प्रतिशत का प्रीमियम देखने को मिला।
भारत कोकिंग कोल का शेयर बाजार में धमाकेदार डेब्यू, आईपीओ की कीमत से लगभग दोगुने पर लिस्टिंग

मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के आईपीओ की सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर बीएसई पर 45.21 रुपए पर लिस्ट हुए, जो आईपीओ कीमत 23 रुपए से करीब 96.57 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, एनएसई पर शेयर 45 रुपए पर लिस्ट हुआ, यानी करीब 95.65 प्रतिशत का प्रीमियम देखने को मिला।

कंपनी का आईपीओ बोली के तीसरे दिन बंद हुआ और इसे कुल 145 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इस आईपीओ में सबसे ज्यादा मांग बड़े संस्थागत निवेशकों की ओर से देखने को मिली। यह साल 2026 का पहला आईपीओ था, जिसे लॉन्च के पहले ही दिन पूरी तरह सब्सक्राइब कर लिया गया था। यह 2026 का पहला मेन-बोर्ड आईपीओ भी रहा और इसमें सभी तरह के निवेशकों की ओर से रिकॉर्ड तोड़ मांग देखी गई।

भारत कोकिंग कोल के आईपीओ में कुल 1.17 लाख करोड़ रुपए की बोलियां आईं। इससे यह आईपीओ कुल मिलाकर 146.87 गुना सब्सक्राइब हुआ। यह सब्सक्रिप्शन के हिसाब से दूसरा सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला पीएसयू आईपीओ बना, जबकि कुल बोली राशि के मामले में यह तीसरे नंबर पर रहा।

शेयर बाजार से जुड़े जानकारों का कहना है कि हाल के वर्षों में किसी भी पब्लिक इश्यू में इतनी ज्यादा मांग कम ही देखने को मिली है। इससे निवेशकों का कंपनी और सरकारी कंपनियों (पीएसयू) में निवेश को लेकर भरोसा साफ दिखाई देता है।

यह 1,300 करोड़ रुपए का आईपीओ पूरी तरह से "ऑफर फॉर सेल' था, जिसमें प्रमोटर कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने अपनी 46.57 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 21 से 23 रुपए के बीच तय किया गया था। आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड हैं।

वित्तीय नतीजों की बात करें तो भारत कोकिंग कोल ने 31 मार्च 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष में 1,240 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। इससे पहले वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का मुनाफा 1,564 करोड़ रुपए और वित्त वर्ष 2023 में 665 करोड़ रुपए था। वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में कंपनी का टैक्स के बाद मुनाफा 124 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में 749 करोड़ रुपए था।

कंपनी की परिचालन से होने वाली आय वित्त वर्ष 2025 में 13,803 करोड़ रुपए रही। यह वित्त वर्ष 2024 में 14,246 करोड़ रुपए और वित्त वर्ष 2023 में 12,624 करोड़ रुपए थी। वहीं, वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में कंपनी का रेवेन्यू 5,659 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 6,846 करोड़ रुपए था।

भारत कोकिंग कोल ने भारी मशीनों के बेहतर इस्तेमाल से अपनी उत्पादन क्षमता को लगातार बढ़ाया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में रिकॉर्ड 39.11 मिलियन टन कोकिंग कोल का उत्पादन किया। वित्त वर्ष 2023 से 2025 के बीच कंपनी ने कोकिंग कोल उत्पादन में सालाना औसतन 5.80 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है।

--आईएएनएस

डीबीपी/वीसी

Share this story

Tags