भारत बेल्जियम के लिए बना रहा एक हाई टेक्नोलॉजी ड्रेजर: राजनाथ सिंह
नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि भारत का गोवा शिपयार्ड लिमिटेड, बेल्जियम के लिए एक हाई टेक्नोलॉजी ड्रेजर का निर्माण कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि हमें 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है तो हमें इसी तरह और कई बार तो इससे भी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। यह समय अब अपनी उपलब्धियों पर संतुष्ट होकर बैठने का नहीं है। ’चरैवेति-चरैवेति’ यानी लगातार चलते रहने का जो संकल्प है, उसको ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ते जाना है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार शाम को गोवा पहुंचे, जहां वे 5 जनवरी को गोवा में तटरक्षक बल के बेड़े में स्वदेशी प्रदूषण नियंत्रण पोत ‘समुद्र प्रताप’ को शामिल करेंगे। इससे पहले उन्होंने कहा, “मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार पूरी तरह से आपके साथ खड़ी है। आपकी क्षमता बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्रालय हर संभव सहयोग करने को तैयार है। आने वाले समय में हमें उस बदलते स्वरूप के अनुसार खुद को भी बदलना होगा। हमें स्टेट ऑफ द आर्ट उपकरणों से लैस शिप, एआई युक्त मेंटेनेंस और साइबर-सिक्योर प्लेटफार्म पर भी फोकस करना होगा, ताकि हम अपने शत्रुओं के मुकाबले बढ़त हासिल कर सकें। मुझे पूरा विश्वास है कि गोवा शिपयार्ड इस ट्रांसफॉर्मेशन में भी नेतृत्व दिखाएगा।”
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत आज एक प्रोएक्टिव मेरीटाइम नेशन बन रहा है। पूरे हिंद महासागर क्षेत्र में स्टेबिलिटी, सहयोग और नियम आधारित व्यवस्था बनाने में, भारत की भूमिका लगातार बढ़ रही है। ऐसे में, भविष्य में गोवा शिपयार्ड जैसे संस्थानों को, भारत की विश्वसनीयता को और भी सहयोग देना होगा।
उन्होंने कहा, “मुझे यह देखकर बड़ी खुशी होती है कि गोवा शिपयार्ड ने इस बदलते समय के साथ खुद को ट्रांसफॉर्म किया है। आपने विश्वसनीयता विकसित की है। आपने टेक्नोलॉजी को अपनाया, स्वदेशी डिजाइन को मजबूत किया। आपके इन तमाम प्रयासों का परिणाम यह निकला कि हम न सिर्फ सही समय पर अपनी सशस्त्र सेनाओं को उपकरण उपलब्ध करा पाएं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाने में भी सफल हुए।”
उन्होंने गोवा शिपयार्ड के लिए कहा कि आपका काम, यानी शिप बिल्डिंग, कोई आसान काम नहीं है। जब आप कोई शिप बनाते हैं, तो वह सिर्फ स्टील, मशीनरी या टेक्नोलॉजी का एक मूर्त रूप ही नहीं होती, बल्कि विश्वास का एक प्रतीक होती है। वह विश्वास, जो देश का हर नागरिक आपके ऊपर करता है। उस विश्वास के अलावा, आप उन अपेक्षाओं को भी पूरा करते हैं, जो हमारी सेनाएं आपसे करती हैं।
रक्षा मंत्री ने कहा, “मैं इस मंच से गोवा शिपयार्ड लिमिटेड को उनके समर्पण और उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई देता हूं। विगत कुछ वर्षों में गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में जो ख्याति अर्जित की है, वह आप सबकी मेहनत का ही नतीजा है।”
--आईएएनएस
जीसीबी/डीकेपी

