बेशक ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई 'होमबाउंड', लेकिन अंतरराष्ट्रीय मंच पर फिल्म की मौजूद है गूंज : विशाल जेठवा
मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड में हाल के वर्षों में ऐसी कई फिल्में आई हैं, जो केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि समाज और मानवीय अनुभवों को भी बड़े पर्दे पर पेश करती हैं। ऐसी ही फिल्मों में से एक है 'होमबाउंड', जिसने न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपनी पहचान बनाई। जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की ये फिल्म ऑस्कर 2026 के नॉमिनेशंस से बाहर हो गई।
फिल्म ने दुनिया भर की 86 फिल्मों में से टॉप 15 में अपनी जगह बनाई थी। इस सफर पर अभिनेता विशाल जेठवा ने आईएएनएस से खुलकर बात की और अपने अनुभव को बेहद खास बताया।
आईएएनएस से बात करते हुए विशाल ने कहा, ''मैं एक साधारण परिवेश से आता हूं, जहां बड़े सपने अक्सर दूर की चीज लगते हैं। मेरी फिल्म का अंतरराष्ट्रीय मंच तक जाना और भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बेहद असाधारण अनुभव रहा। फिल्म को दुनिया भर के लोगों से बेहद प्यार मिला। यह सफर मेरे विश्वास को मजबूत करता है कि दिल से बनाई गई और ईमानदारी के साथ पेश की गई फिल्में दर्शकों तक अपनी ताकत पहुंचा सकती हैं।''
विशाल ने कहा, ''इस सफर ने मुझे एहसास दिलाया कि मेहनत, विश्वास और सच्चाई के साथ की गई कोशिशों का फल जरूर मिलता है।''
विशाल ने इस अवसर के लिए फिल्म के निर्देशक नीरज घायवान को उनकी दूरदर्शिता और सोच के लिए, निर्माता करण जौहर को फिल्म पर भरोसा करने के लिए और सह-कलाकार ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर को सहयोग और प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा, ''आप सभी लोगों के साथ काम करना मेरे लिए सीखने और बढ़ने का अवसर रहा।''
विशाल ने आगे कहा, ''मैं इस अनुभव को अपने जीवन में संजोकर रखूंगा और आगे आने वाले अवसरों का बेसब्री से इंतजार करूंगा। भले ही फिल्म ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई हो, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी पहचान और इसकी गूंज अभी भी मौजूद है। लोगों की ओर से फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया अभी भी सामने आ रही है, जो मेरे लिए काफी मायने रखती है।''
--आईएएनएस
पीके/एएस

