बंगाल में विकास के लिए एनडीए की सरकार चाहिए: दीपक प्रकाश
पटना, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार सरकार में मंत्री दीपक प्रकाश ने पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया है कि बंगाल विकास से काफी पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि बंगाल में विकास के लिए जरूरी है कि वहां एनडीए की सरकार बने। एनडीए की सरकार बनने से ही बंगाल में विकास दिखाई देगा।
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार सरकार के मंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि बिहार में जिस तरह का जनादेश मिला है, सरकार उसे पूरी तरह लागू करने के लिए दृढ़ संकल्पित है और उस जनादेश को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है। इसी तरह, पश्चिम बंगाल में भी एसआईआर प्रक्रिया चल रही है।
उन्होंने कहा कि बंगाल में आए घुसपैठियों के कारण वोटर लिस्ट में समस्या पैदा हो रही थी। एसआईआर के माध्यम से वोटर लिस्ट की त्रुटियां ठीक की जा रही हैं। बंगाल अब बदलाव की ओर बढ़ रहा है। एनडीए के नेतृत्व में बंगाल में सरकार बनेगी और वह भी बहुमत के साथ बनेगी।
मंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि अगर आप पिछले कुछ दशकों को देखें, तो बंगाल काफी पीछे रह गया है। बंगाल को वापस पटरी पर लाने के लिए यह जरूरी है कि वहां भी एनडीए की सरकार सत्ता में आए।
कांग्रेस 5 जनवरी से 'मनरेगा बचाओ अभियान' शुरू करने की योजना बना रही है, इस पर जब उनसे प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि मनरेगा में जो बदलाव किए गए हैं, वे स्कीम को बेहतर बनाने के लिए किए गए हैं। ये बदलाव भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए किए गए हैं क्योंकि देश का एक लक्ष्य है, एक विजन है कि 2047 तक विकसित देश बनना है।
उन्होंने कहा कि 2047 तक यह दर्जा हासिल करने के लिए भ्रष्टाचार खत्म करना होगा और साथ ही, गांवों में टिकाऊ संपत्ति बनानी होगी, ऐसी संपत्ति जिससे समुदाय को फायदा हो। ये बदलाव भ्रष्टाचार रोकने के लिए किए गए हैं, जैसे कि मिट्टी खोदने के लिए जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल करना और फिर मजदूरों की गलत हाजिरी दर्ज कराकर भत्ता लेना। ये बदलाव करते समय इन सभी बातों पर विचार किया गया था।
--आईएएनएस
डीकेएम/एबीएम

