Samachar Nama
×

बंगाल की जनता तय करेगी अगला सीएम कौन बनेगा: संजय जायसवाल

पटना, 14 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि इस बार बंगाल की जनता तय करेगी कि अगला सीएम कौन बनेगा।
बंगाल की जनता तय करेगी अगला सीएम कौन बनेगा: संजय जायसवाल

पटना, 14 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि इस बार बंगाल की जनता तय करेगी कि अगला सीएम कौन बनेगा।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से एसआईआर पर दिए बयान पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि सीएम को अपने वोटर पर भरोसा नहीं है।

पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद ने कहा कि ममता बनर्जी एसआईआर का विरोध इसीलिए कर रही हैं क्योंकि उन्हें बंगाल की जनता पर भरोसा नहीं है। उन्हें रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों पर भरोसा है। विधानसभा चुनाव में उनका यह विश्वास खत्म हो जाएगा। इस बार रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिए वोट नहीं दे पाएंगे। बंगाल की जनता जिसे चाहेगी, वही मुख्यमंत्री बनेगा। बांग्लादेशी और रोहिंग्या यह तय नहीं करेंगे।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चीन की तारीफ करने पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल से पहले भारत में घरेलू स्तर पर सामान बनाने की न तो कोई चर्चा होती थी और न ही कोई चिंता थी। जो व्यक्ति अब यह बात बोल रहा है, उसे पता होना चाहिए कि उनकी पार्टी ने देश पर 60 साल शासन किया। जहां तक चीन की बात है तो साल 1978 में चीन और भारत की आर्थिक स्थिति लगभग एक जैसी थी, लेकिन धीरे-धीरे चीन आगे बढ़ता गया। प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद भारत तेजी से बदल रहा है और आने वाले 25 वर्षों में काफी बदल चुका होगा। 'मेक इन इंडिया' की बात सिर्फ की नहीं गई, आज हम मोबाइल बेचने वाले प्रमुख देश बन गए हैं।

पाकिस्तान को लेकर आर्मी चीफ के बयान पर भाजपा सांसद ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी बंद नहीं हुआ है। जब इसे बंद करने का ऐलान होगा तो सार्वजनिक रूप से होगा। हम पाकिस्तान की हरकतों पर नजर रखे हुए हैं। अगर कुछ किया तो सख्त जवाब दिया जाएगा। हमने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 एयरबेस उड़ाए थे।

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के 19 जनवरी को नामांकन दाखिल करने पर उन्होंने कहा कि यह हम सभी बिहारवासियों के लिए गौरव की बात है। एक सामान्य बिहार कार्यकर्ता अपना सफर तय करके दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष बनने जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। मैं प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इस प्रमुख पद के लिए एक बिहार कार्यकर्ता को चुना है।

--आईएएनएस

डीकेएम/डीकेपी

Share this story

Tags