मंडप में पहुंचने से पहले दूल्हे और बारातियों के साथ हुआ कुछ ऐसा की देखकर हर कोई हो गया दंग, जानें पूरा मामला
क्राइम न्यूज डेस्क !!! मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां दो दर्जन से ज्यादा नकाबपोश बदमाशों ने एक पार्टी पर हमला कर दिया. हमलावरों ने बरातियों के साथ जमकर मारपीट की। कारों के शीशे टूट गए. इतना ही नहीं वे गहने भी लूटकर फरार हो गए. अचानक हुए हमले में दूल्हे समेत करीब 15 लोग घायल हो गए। हमले से दूल्हा और बाराती इतने डर गए कि दोबारा बारात लेकर गांव नहीं पहुंचे। मामला खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 65 किमी दूर महेश्वर थाना क्षेत्र के सजनी गांव का है. सजनी गांव में बारात लेकर पहुंचे दूल्हा-दुल्हन पर दुल्हन के घर पहुंचने से पहले ही अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया।
नकाबपोश बदमाशों ने बरात पर हमला कर दिया
चोली गांव के नारायण ठाकुर के 27 वर्षीय बेटे बलराम की शादी सजनी गांव के श्रवण की 25 वर्षीय बेटी आशा से हुई थी. दोनों पक्षों की शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। बरात सोमवार को सैजनी गांव के लिए रवाना हुई। दूल्हा बरात लेकर आशा के घर के पास पहुंचा था। इसी बीच चेहरे पर कपड़ा बांधे करीब 10-12 हथियारबंद लोग दोपहिया वाहनों से आये और बारातियों पर हमला कर दिया.
उपद्रवियों ने महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा
नकाबपोश बदमाशों ने जुलूस में शामिल महिलाओं और लड़कियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. उपद्रवियों ने बारात में शामिल गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये. इतना ही नहीं, उन्होंने दूल्हा पक्ष से दुल्हन के गहने भी लूट लिए. अचानक हुए हमले से वहां भगदड़ मच गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव के कई लोग मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक बदमाश उनके साथ लूटपाट और मारपीट कर फरार हो गए।
थाने में कराई गई शादी
मारपीट से घबराए बाराती दूल्हे को लेकर महेश्वर थाने पहुंचे और थाने में अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी दी. घबराए दूल्हे और बारातियों ने दुल्हन के गांव जाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद दुल्हन आशा और उसके परिजनों को थाने बुलाया गया. यहां थानेदार और पुलिस की मौजूदगी में दूल्हा-दुल्हन की शादी कराई गई। मामले को लेकर महेश्वर थाना प्रभारी का कहना है कि फरियादी की ओर से थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. सभी घायलों को जिला मंडलेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है. थाने में दूल्हा-दुल्हन की शादी कराई गई.