बांग्लादेश में हिन्दुओं की हत्या के पीछे आईएसआई का हाथ: मौलाना साजिद रशीदी
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। मौलाना साजिद रशीदी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की निंदा की। मौलाना ने दावा किया कि बांग्लादेश में हिन्दुओं की हत्या के पीछे आईएसआई का हाथ है।
मौलाना ने साथ ही पूर्व पीएम शेख हसीना के बयान पर कहा कि शेख हसीना के कार्यकाल में 1400 हिंदुओं का कत्ल हुआ; किस मुंह से वे वर्तमान सरकार की आलोचना कर रही हैं?
आईएएनएस से बातचीत में मौलाना ने कहा कि बांग्लादेश के मुद्दे पर शेख हसीना सिर्फ राजनीति कर रही हैं; यह सियासी लोगों का काम है। अगर शेख हसीना साफ-सुथरी हैं तो अपने मुल्क में जाइए, जो भी केस हैं, उन्हें हैंडल कीजिए। बांग्लादेश में जो हो रहा है, उसकी निंदा की जानी चाहिए।
उन्होंने इल्तिजा मुफ्ती के 'लिंचिस्तान' वाले बयान पर कहा कि महबूबा मुफ्ती वह हैं जिन्होंने भाजपा के साथ सरकार बनाई। ज्यादा बात करना भाजपा को ही शोभा देगा। लेकिन, देश के लिए इस तरह की बात करना ठीक नहीं है। हमें अपने लोगों की आवाज उठानी चाहिए। मुल्क को 'लिंचिस्तान' कहना गलत है। अगर कुछ लोगों की मानसिकता ऐसी है कि वे लिंचिंग कर रहे हैं, तो जो कर रहे हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
पीएम मोदी को लेकर शशि थरूर के बयान पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल सही बात है। पीएम मोदी किसी समुदाय या पार्टी का नहीं होता, वह देश का पीएम होता है। विदेश नीति देश को सामने रखकर की जाती है, यह किसी पार्टी का मेनिफेस्टो नहीं होता। सच्चाई यह है कि बांग्लादेश में जो हो रहा है, उसे आईएसआई हैंडल कर रहा है। 1971 का बदला बांग्लादेश से ले रहा है। हिंदुओं की हत्या के पीछे आईएसआई का हाथ है, सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर विदेश मंत्रालय के द्वारा निंदा किए जाने पर मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि यह बहुत अच्छा कदम है और ऐसा होना ही चाहिए था। बांग्लादेश में जो हो रहा है वह शर्मनाक और निंदनीय है; हालांकि, इसकी कितनी भी निंदा की जाए, वह कम है।
--आईएएनएस
डीकेएम/डीएससी

