Samachar Nama
×

बांग्लादेश की यूनुस सरकार हिंदुओं पर अत्याचारों के लिए जिम्मेदार : मनन कुमार मिश्रा

नई दिल्ली, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति पर सांसद मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के लिए यूनूस सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है।
बांग्लादेश की यूनुस सरकार हिंदुओं पर अत्याचारों के लिए जिम्मेदार : मनन कुमार मिश्रा

नई दिल्ली, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति पर सांसद मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के लिए यूनूस सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है।

नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत में सांसद ने कहा कि यूनूस सरकार केवल नाकाम ही नहीं है, बल्कि आतंकवाद को फैलने देने और अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के लिए भी जिम्मेदार है। चरमपंथी तत्वों से जुड़े लोग आजादी से घूम रहे हैं और पूरा देश उथल-पुथल में दिख रहा है। बांग्लादेश का भविष्य अंधकारमय लग रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो देश बर्बाद हो सकता है।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भारत सरकार की नजर बनी हुई है। केंद्र सरकार मामले में गंभीर है। बांग्लादेश स्वयं बर्बाद होने की ओर जा रहा है। पाकिस्तानी आतंकी वहां घुस गए हैं और प्लान है कि बांग्लादेश को अस्थिर बना दिया जाए।

उन्होंने बांके बिहारी ट्रस्ट बिल पर कहा कि यह बिल्कुल सही है। बांके बिहारी मंदिर में बहुत अव्यवस्था रहती थी और अशांति की घटनाएं भी होती थीं। कई तीर्थयात्रियों के साथ बुरा बर्ताव भी किया जाता था। इसे देखते हुए सुरक्षा और संरक्षण दोनों जरूरी थे। इस समस्या को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाया गया बिल बहुत अच्छा है और इसकी सख्त जरूरत थी। बस इतना ध्यान रखा जाना चाहिए कि पहले से ही व्यवस्था में लगे लोगों की आजीविका की सुरक्षा हो।

सांसद ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने जो कहा है, वह बिल्कुल सही है। अगर पश्चिम बंगाल में हिंदू खुद को संगठित कर लें तो वहां की स्थिति आज भी सुधर सकती है। दूसरी बात, मुस्लिम भारत में सुरक्षित हैं, जबकि इस्लामिक देशों में मुस्लिम भी सुरक्षित नहीं हैं। भारत में बोलने, पढ़ाई सहित सारी आजादियां हैं। पाकिस्तान में मुस्लिम भूखे मर रहे हैं, इस्लामिक देशों में दुर्दशा है। मुस्लिमों को इस पर विचार करना चाहिए।

उन्होंने राहुल गांधी के संघ पर दिए बयान पर कहा कि संघ संस्कार की बात करता है तो राहुल गांधी को बेचैनी क्यों होने लगती है।

हुमायूं कबीर के द्वारा अपनी नई पार्टी बनाने पर सांसद मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि ऐसी पार्टियां बनती रहेंगी। बाबरी कोई मुद्दा नहीं है, वह जहां तक खत्म हो चुका है। वे 75 पार्टियां बना लें, पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बननी तय है।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम

Share this story

Tags