Samachar Nama
×

बांग्लादेश आतंकियों, अलगाववादियों और हिंदू विद्रोहियों का गढ़ बना: वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल

नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जताते हुए कहा कि पड़ोसी देश आतंकियों, अलगाववादियों और हिंदू विद्रोहियों का गढ़ बन चुका है।
बांग्लादेश आतंकियों, अलगाववादियों और हिंदू विद्रोहियों का गढ़ बना: वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल

नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जताते हुए कहा कि पड़ोसी देश आतंकियों, अलगाववादियों और हिंदू विद्रोहियों का गढ़ बन चुका है।

विनोद बंसल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि बांग्लादेश जिहादियों का अड्डा और हिंदुओं के लिए श्मशान बनता जा रहा है। एक के बाद एक हत्याएं हो रही हैं। सिर्फ 2025 में ही दर्जनों हत्याएं हुई हैं। अगर हम सिर्फ दिसंबर और जनवरी को देखें, तो इस्लामिक जिहादियों की चरमपंथी हरकतों की वजह से एक दर्जन से ज्यादा हिंदुओं की जान चली गई।

उन्होंने कहा, "बांग्लादेश, जिसे कभी शांतिपूर्ण इलाका माना जाता था जब हिंदू बहुमत में थे, वहां देवी दुर्गा और काली के जयकारे गूंजते थे। आज बांग्लादेश आतंकियों, अलगाववादियों और हिंदू विद्रोहियों का गढ़ बन चुका है। इतने अशांत क्षेत्र में भी नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कोई शांति की पहल नहीं कर रहे हैं।"

वीएचपी प्रवक्ता ने पूछा, "दो दिन पहले ब्रिटिश संसद में आवाज उठी है, लेकिन समझ नहीं आता है कि दुनियाभर के अनेकों मानवाधिकार संगठन और संस्थाएं कहां छिपे हुए हैं? यह उनकी परीक्षा की घड़ी है कि वे कब मौन व्रत तोड़ेंगे और कब हिंदुओं के लिए आवाज उठाई जाएगी?"

गुजरात में पतंगबाजी को लेकर शुरू हुए विवाद पर विनोद बंसल ने कहा कि पतंगबाजी के दौरान मस्जिद से घोषणाएं की जा रही थीं कि यह इस्लाम के खिलाफ है। इसका असर देखने को भी मिला और बहुत लोग छतों से नीचे उतरकर आ गए।

उन्होंने कहा, "पतंग बनाने वाले और पतंग बेचने वाले अधिकतर मुस्लिम लोग हैं। ये हिंदू तीर्थयात्राओं में धन कमाते हैं। मंदिरों के बाहर प्रसाद तक बेचते हैं।" इसके साथ ही विनोद बंसल ने कहा कि दूसरे समुदाय के लोगों को कट्टरपंथी सोच से बाहर निकलकर आगे बढ़ना चाहिए।

--आईएएनएस

डीसीएच/

Share this story

Tags