बैडमिंटन वर्ल्ड टूर फाइनल्स : चीन खिलाड़ियों ने चार फाइनल मैचों में प्रवेश किया
बीजिंग, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स- 2025 के सेमीफाइनल 20 दिसंबर को चीन के हांग्चो ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में खत्म हुए।
फाइनल में दो चीनी मिक्स्ड डबल्स जोड़ियों की मौजूदगी से चीन का गोल्ड मेडल पक्का हो गया है। इसके साथ शी यूछी, वांग चियी और ल्यांग वेइखंग/वांग चांग ने क्रमशः पुरुष एकल, महिला एकल और पुरुष युगल फाइनल में प्रवेश किया।
शी यूछी चैंपियनशिप के लिए फ्रेंच खिलाड़ी पोपोव से मुकाबला करेंगे। वांग चियी का सामना दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी एन से-यंग से होगा। चीनी पुरुष युगल ल्यांग वेइखंग/वांग चांग, दक्षिण कोरियाई जोड़ी किम वोन-हो/सियो सेउंग-जे को चुनौती देंगे। जबकि, महिला डबल्स का फाइनल दक्षिण कोरियाई जोड़ी बाएक हा ना/ली सो ही और जापानी जोड़ी युकी फुकुशिमा/मायू मात्सुमोतो के बीच होगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/

