Samachar Nama
×

अटल जी के विचार हमारे लिए आदर्श हैं: सीएम रेखा गुप्ता

नई दिल्ली, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर हिन्दी अकादमी, दिल्ली द्वारा भारत मंडपम में भव्य राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिन्दी अकादमी की प्रतिष्ठित मासिक पत्रिका “इन्द्रप्रस्थ भारती” के विशेषांक का भी विमोचन किया गया।
अटल जी के विचार हमारे लिए आदर्श हैं: सीएम रेखा गुप्ता

नई दिल्ली, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर हिन्दी अकादमी, दिल्ली द्वारा भारत मंडपम में भव्य राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिन्दी अकादमी की प्रतिष्ठित मासिक पत्रिका “इन्द्रप्रस्थ भारती” के विशेषांक का भी विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री, विधायक, प्रख्यात साहित्यकार, देशभर से आए कवि तथा बड़ी संख्या में काव्य-प्रेमी उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के बाल्यकाल, पत्रकारिता, संसदीय परंपराओं, प्रधानमंत्री कार्यकाल के ऐतिहासिक निर्णयों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को वृत्तचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीति को मर्यादा, भाषा को संयम और सत्ता को सेवा का माध्यम बनाया। उन्होंने कहा कि कवि सम्मेलन केवल कविता का मंच नहीं, बल्कि भारत की आत्मा को समझने का माध्यम है। उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा अटल बिहारी वायपेयी के विचारों को आत्मसात कर कार्य करने की सराहना की।

विशिष्ट अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के विचार आज भी हमारे लिए आदर्श हैं और उनका जीवन दर्शन के समान है। उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो जैसी ऐतिहासिक परियोजना अटल जी की दूरदर्शिता का उदाहरण है। मुख्यमंत्री ने अटल जी की प्रसिद्ध पंक्तियां उद्धृत करते हुए कहा, “बाधाएं आती हैं आएं, घोर प्रलय की घोर घटाएं… कदम मिलाकर चलना होगा।”

कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि 25 दिसंबर का दिन इसलिए विशेष है क्योंकि यह कवि-मन और महामन दोनों के जन्म का दिन है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचार आज भी देश को दिशा दे रहे हैं। उन्होंने उपस्थित कवियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस मंच पर वही कवि उपस्थित हैं जिन्होंने स्वयं अटल जी के समक्ष काव्य-पाठ किया था।

राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध कवियों ने ओज, हास्य और व्यंग्य से भरपूर काव्य-पाठ कर अटल बिहारी वाजपेयी जी को भावपूर्ण काव्यांजलि अर्पित की। पूरा सभागार तालियों की गूंज से गूंज उठा।

--आईएएनएस

डीएससी

Share this story

Tags