Samachar Nama
×

एपेक का 32वां व्यापार मंत्रियों का सम्मेलन मई 2026 में सूचो में आयोजित होगा

बीजिंग, 16 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय की प्रवक्ता ह योंगछ्येन ने 15 जनवरी को आयोजित नियमित प्रेस वार्ता में बताया कि एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग संगठन (एपेक) का 32वां व्यापार मंत्रियों का सम्मेलन इस मई में पूर्वी चीन के च्यांग सु प्रांत के सूचो शहर में आयोजित होगा।
एपेक का 32वां व्यापार मंत्रियों का सम्मेलन मई 2026 में सूचो में आयोजित होगा

बीजिंग, 16 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय की प्रवक्ता ह योंगछ्येन ने 15 जनवरी को आयोजित नियमित प्रेस वार्ता में बताया कि एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग संगठन (एपेक) का 32वां व्यापार मंत्रियों का सम्मेलन इस मई में पूर्वी चीन के च्यांग सु प्रांत के सूचो शहर में आयोजित होगा।

यह सम्मेलन मुख्य तौर पर एशिया प्रशांत और विश्व के महत्वपूर्ण आर्थिक व व्यापारिक मुद्दों पर विचार करेगा और इस नवंबर में होने वाले एपेक के नेताओं के अनौपचारिक सम्मेलन के लिए आर्थिक व व्यापारिक क्षेत्रों की तैयारी करेगा।

ध्यान रहे वर्ष 2026 में चीन तीसरी बार एपेक की मेजबानी करेगा और सिलसिलेवार बैठकें करेगा।

प्रवक्ता ने परिचय देते हुए कहा कि व्यापार मंत्रियों का सम्मेलन एपेक के चीन वर्ष और एशिया प्रशांत के समान समुदाय का निर्माण कर समान समृद्धि बढ़ाने के मुख्य विषय से केंद्रित रहकर खुलेपन, सृजन व सहयोग पर फोकस रखकर क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण और एशिया प्रशांत मुक्त व्यापार क्षेत्र का निर्माण बढ़ाएगा, बहुपक्षीय व्यापार तंत्र का समर्थन करेगा, डिजिटल सहयोग मजबूत करेगा और हरित अर्थव्यवस्था का विकास करेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Share this story

Tags