फिल्म प्रमोशन के दौरान ‘क्राइंग फेस’ पर ऐसे रिएक्टर करती दिखी अनुष्का देखे तस्वीरें
इस समय फिल्म सूई धागा का बज जोरों शोरो से बॉलीवुड के गलियारों में बज रहा है इसी सिलसिले में पिछले महीने ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था ट्रेलर पर लोगों का रिस्पॉन्स देखने लायक था गौरतलब है ये फिल्म प्रधानमंत्री मोदी के मेड इन इंडिया पर आधारित है जिसे लेकर काफी चर्चांएं हो रही है।
पिछले समय ही ट्रेलर आने के बाद अनुष्का के कुछ लुक्स का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा था।जी हां दरअसल फिल्म में अनुष्का का लुक एक साधारण ग्रहिणी का होने वाला है जिसमें अनुष्का के हाव भाव हुबहू वैसे ही दिखाई दे रहे है।इसके चलते ही अनुष्का के उस लुक के मीम्स बना कर पेश किये गये।
जी हां इसी दौरान अनुष्का का खूब मजाक उड़ाया गया जिसका जबाव जब अनुष्का से पूछा तो उनका कहना था-जोक्स तो काफी हिलेरियस थे।अनुष्का ने कहा-मैं इन सारे जोक्स को वरुण के साथ शेयर कर रही थी। शरत कटारिया और मेरे दोस्त के साथ भी मैंने इसे शेयर किया। यह एक तरह से कॉम्प्लिमेंट हैं कि लोगों की आंखों में मेरी फिल्म का किरदार बस गया। लोग इसके बारे में बात करने लगे।
जोक्स बनने पर अनुष्का ने कहा- लोगों ने ट्रेलर देखते वक्त इसे इतना नोटिस किया कि ममता को सब पहचानने लगे। आज के वक्त में इस तरह के जोक्स किसी पर भी बन जाते हैं। यह आम बात हो गई है। लोग इसे बनाने में इतना वक्त देते हैं। इस तरह के जोक्स बनाने में भी समय लगता है।
बता दें सिर्फ लोग ही नहीं बल्कि वरुण ने भी सोशल मीडिया पर इस तरह के जोक्स को शेयर किया है।हाल ही में इंडियन आईडियल शो में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुँची टीम में जब अनुष्का से फिल्म जैसा ‘क्राइंग फेस’ बनाने के लिए कहा गया तो अनुष्का ने इस तरह के फेस बना कर अपने ममता के किरदार को प्रदर्शित किया।

