अंतरिक्ष से स्पेशल न्यू ईयर ग्रीटिंग्स, शनचो-21 अंतरिक्ष यात्रियों ने देशवासियों को भेजा आशीर्वाद
बीजिंग, 2 जनवरी (आईएएनएस)। 2026 के नए साल के अवसर पर, चीन के अंतरिक्ष स्टेशन में "महत्वपूर्ण कार्य" पर तैनात शनचो-21 मिशन के अंतरिक्ष यात्रियों- चांग लू, वू फेई और चांग होंगचांग ने एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड करके राष्ट्र को अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं। उन्होंने देशवासियों के लिए "आकाशगंगा के मार्गों में चमक और नए साल की सभी यात्राओं में सुगमता" की कामना की।
कमांडर चांग लू, जो अंतरिक्ष में दो बार नया साल स्वागत करने वाले चीन के पहले अंतरिक्ष यात्री बने हैं, ने कहा कि मातृभूमि की शक्ति ही उनके लिए अंतरिक्ष अभियानों का आधार और पृष्ठभूमि है। उनके मुताबिक पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए अपने देश की विशाल भूमि और रोशनियों को देखकर उन्हें एक गीत की पंक्तियां याद आती हैं, "मैं हर पहाड़ और हर नदी का गुणगान करता हूं।"
पहली अंतरिक्ष उड़ान पर मौजूद फ्लाइट इंजीनियर वू फेई ने बताया कि चालक दल ने हाल ही में अंतरिक्ष स्टेशन की एक नई दौर की जांच-पड़ताल पूरी की है, जो उनकी जिम्मेदारी है और "अंतरिक्ष घर" के सुचारू संचालन की गारंटी देती है।
पेलोड विशेषज्ञ चांग होंगचांग ने अंतरिक्ष से अपना पहला "तारों भरा आशीर्वाद" दिया कि "देश के सभी लोगों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, आपकी हर इच्छा पूरी हो।"
बता दें कि शनचो-21 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण 31 अक्टूबर, 2025 की रात पश्चिमोत्तर चीन के कानसू प्रांत में च्युछ्य्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से हुआ था। इसके बाद, इस चालक दल ने शनचो-20 के दल के साथ मिलकर चीन के अंतरिक्ष इतिहास में सातवीं बार "अंतरिक्ष मुलाकात" को अंजाम दिया।
9 दिसंबर को शनचो-21 दल ने अपनी पहली स्पेसवॉक सफलतापूर्वक पूरी की, जिसमें चांग लू ढाई साल बाद दोबारा अंतरिक्ष में चहलकदमी करने वाले बने और वू फेई चीन द्वारा स्पेसवॉक करने वाले सबसे कम उम्र के अंतरिक्ष यात्री बन गए।
नए साल की शुरुआत में, शनचो-21 दल कर्मियों और वैज्ञानिक पेलोड के साथ अतिरिक्त स्पेसवॉक गतिविधियां और विज्ञान प्रयोगों व तकनीकी परीक्षणों को आगे बढ़ाएगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/

