Samachar Nama
×

अनूठी आस्था : देवघर में 'दामाद' के घर नहीं जाते श्रद्धालु, खुले आसमान के नीचे गुजारते हैं रात

देवघर, 22 जनवरी (आईएएनएस)। भगवान शंकर के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक, बाबा बैद्यनाथ धाम, बसंत पंचमी से पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार है। चारों ओर 'बाबा बैद्यनाथ' के जयघोष सुनाई दे रहे हैं और पूरा माहौल शिवमय हो गया है। लोग दूर-दूर से आकर इस पावन स्थल पर अपनी श्रद्धा अर्पित कर रहे हैं।
अनूठी आस्था : देवघर में 'दामाद' के घर नहीं जाते श्रद्धालु, खुले आसमान के नीचे गुजारते हैं रात

देवघर, 22 जनवरी (आईएएनएस)। भगवान शंकर के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक, बाबा बैद्यनाथ धाम, बसंत पंचमी से पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार है। चारों ओर 'बाबा बैद्यनाथ' के जयघोष सुनाई दे रहे हैं और पूरा माहौल शिवमय हो गया है। लोग दूर-दूर से आकर इस पावन स्थल पर अपनी श्रद्धा अर्पित कर रहे हैं।

बसंत पंचमी के दिन शुक्रवार को देशभर में मां सरस्वती की पूजा होगी, वहीं देवघर में बाबा बैद्यनाथ का पारंपरिक तिलकोत्सव मनाया जाएगा। तिलक-अभिषेक के बाद श्रद्धालु अबीर-गुलाल के साथ उल्लास में डूबेंगे।

बाबा बैद्यनाथ धाम का यह उत्सव केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और पारंपरिक आस्था का भी प्रतीक है। बसंत पंचमी से पहले ही यहां उमड़ी भीड़ और आस्था का नजारा हर किसी के लिए अविस्मरणीय है।

देवी पार्वती पर्वतराज हिमालय की पुत्री मानी जाती हैं और भगवान शंकर मिथिला के दामाद। इसलिए मिथिलांचल के श्रद्धालु विशेष आस्था के साथ इस दिन देवघर पहुंचते हैं। महाशिवरात्रि पर भगवान शंकर और माता पार्वती का विवाह उत्सव मनाने से पहले ही लोग बसंत पंचमी के दिन बाबा बैद्यनाथ का तिलक कर जलार्पण करते हैं।

इस बार भी मिथिलांचल के लाखों श्रद्धालु पहले ही देवघर पहुंच चुके हैं। तिरहुत, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, कोसी क्षेत्र, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधेपुरा, मुंगेर और नेपाल की तराई से श्रद्धालु बाबा के दरबार तक पहुंचे हैं। पूरा देवघर हर ओर श्रद्धालुओं और आस्था से जगमगा उठा है।

तीर्थ पुरोहितों के अनुसार, श्रद्धालु होटल या धर्मशाला में नहीं ठहरते, बल्कि खुले मैदान या सड़कों के किनारे ही रुकते हैं। मिथिलांचल की मान्यता है कि दामाद के घर जाकर सीधे ठहरना उचित नहीं होता। कई श्रद्धालु बिहार के सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर 108 किलोमीटर की कठिन कांवड़ यात्रा पैदल करते हुए आए हैं। रास्ते भर नचारी और वैवाहिक गीत गाते हुए वे भोलेनाथ को रिझाते हैं।

बसंत पंचमी के दिन जलार्पण के साथ श्रद्धालु अपने खेत की पहली फसल की बाली और घर में बने शुद्ध घी का भोग अर्पित करेंगे। इसके बाद अबीर-गुलाल के साथ उत्सव मनाया जाएगा। मिथिलांचल में इस दिन से होली के आगमन की शुरुआत मानी जाती है। इस दिन श्रृंगार पूजा से पहले बाबा पर फुलेल लगाया जाएगा और लक्ष्मी नारायण मंदिर में पुजारियों द्वारा तिलक की विधि संपन्न कराई जाएगी। इसके ठीक 25 दिन बाद महाशिवरात्रि पर भगवान शंकर और माता पार्वती का दिव्य विवाह रचाया जाएगा।

वहीं, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और हर प्रकार की सुविधा और सुरक्षा का इंतजाम किया गया है।

--आईएएनएस

पीआईएम/एबीएम

Share this story

Tags