अमेरिका स्टैंडर्ड मॉडल नहीं, भारत एसओपी के हिसाब से लेगा फैसला: प्रफुल्ल बख्शी
नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' पर दिए गए बयान को लेकर विंग कमांडर प्रफुल्ल बख्शी (सेवानिवृत्त) ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास आर्मी की जानकारी है, उनके बयान पर मैं क्या टिप्पणी करूं?
विंग कमांडर प्रफुल्ल बख्शी (सेवानिवृत्त) ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि जो अमेरिका करेगा, क्या हम वही करेंगे? अमेरिका ने न्यूक्लियर बम से दस मिलियन लोगों को मार दिया था, क्या हमें ऐसा करना चाहिए? उसने गरीब देश अफगानिस्तान और इराक पर हमला किया, क्या हमने कभी ऐसा किया है?
उन्होंने कहा कि अमेरिका हमारा कोई स्टैंडर्ड मॉडल नहीं है। उसे हम फॉलो नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मिलिट्री ऑपरेशन को दुनिया को दिखाया जाए, वोट के लिए? ऐसे मिलिट्री नहीं चलती है, ऐसे डेमोक्रेटिक ऑफिस चलते होंगे। फौज का काम है देश को बचाना और देश की सुरक्षा करना। हमारी मिलिट्री कमाई करने के लिए नहीं है।
विंग कमांडर प्रफुल्ल बख्शी (सेवानिवृत्त) ने बिना नाम लिए कहा कि जिस नेता ने भी यह बयान दिया है, यह ठीक नहीं है। अमेरिका के लोग दिखाना चाहते थे कि हमने आतंकी को घर में घुसकर मारा है। सब जानते थे कि उसने ही पाला था। भारत वही करेगा तो भारत की एसओपी होगी। मिलिट्री की एसओपी से बड़ी कोई एसओपी नहीं होती है।
उन्होंने कहा कि अगर कोई ऑपरेशन होगा तो क्या आप उसका लाइव टेलीकास्ट करोगे? इसके जरिए आप सारी लोकेशन और तैयारी सबको दिखा देंगे? अमेरिका ने ऐसा सिर्फ अपने राजनीतिक फायदे के लिए किया था। उस समय उसका कोई दुश्मन नहीं था। वह सिर्फ ओसामा को मार रहे थे, न कि पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे।
उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान किसी देश के साथ लड़ाई लड़ रहा होता तो क्या वह लाइव स्ट्रीम करके दिखाता? फिर देखिए क्या तमाशा होता है। मिलिट्री की ट्रेनिंग लेने वाला ही इस बात को समझ सकता है।
बता दें कि कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मेरा मानना है कि भारत को अमेरिका की तरह एक लाइव मिशन लागू करना चाहिए था। मुझे यह भी लगता है कि हमारे नागरिकों को यह जानने का अधिकार है कि भारत ने कितने आतंकवादियों को मार गिराया है।
--आईएएनएस
एएमटी/डीकेपी

