ऑल इंडिया जजेज बैडमिंटन चैंपियशिप: 9 हाईकोर्ट से 31 न्यायाधीशों ने लिया हिस्सा, जानिए क्या रहे परिणाम?
रांची, 5 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड हाईकोर्ट के तत्वावधान में आयोजित दूसरी ऑल इंडिया जजेज बैडमिंटन चैंपियशिप 2026 का सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 3 से 4 जनवरी के बीच रांची के खेलगांव परिसर स्थित ठाकुर विश्वनाथ शहदेव इंडोर स्टेडियम, मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता में देश के 9 उच्च न्यायालयों से शामिल हुए 31 न्यायाधीशों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान मेंस सिंगल्स, विमेंस सिंगल्स, मेंस डबल्स, मिक्स्ड डबल्स कुल चार वर्गों में मुकाबले खेले गए, जिनमें प्रतिभागियों ने उच्च स्तरीय खेल भावना, अनुशासन और उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय दिया।
मुख्य न्यायाधीश, झारखंड उच्च न्यायालय न्यायमूर्ति श्री तरलोक सिंह चौहान ने विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। समापन अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को न्यायपालिका के सदस्यों के शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य, आपसी सौहार्द एवं खेल भावना को सुदृढ़ करने वाला बताया।
प्रतियोगिताओं के परिणाम:
मेंस सिंगल्स
विजेता : न्यायमूर्ति फरहान परवेज दुबास (बॉम्बे हाईकोर्ट)
उपविजेता : न्यायमूर्ति बेचू कुरियन थॉमस (केरल हाईकोर्ट)
तृतीय स्थान : न्यायमूर्ति तेज प्रताप तिवारी (इलाहाबाद हाईकोर्ट)
विमेंस सिंगल्स
विजेता : न्यायमूर्ति सावित्री राठो (उड़ीसा हाईकोर्ट)
उपविजेता : न्यायमूर्ति रेखा बोराना (राजस्थान हाईकोर्ट)
तृतीय स्थान : न्यायमूर्ति नूपुर भाटी (राजस्थान हाईकोर्ट)
मेंस डबल्स
विजेता : न्यायमूर्ति फरहान परवेज दुबास और न्यायमूर्ति सारंग वी. कोटवाल (बॉम्बे हाईकोर्ट)
उपविजेता : न्यायमूर्ति बेचू कुरियन थॉमस और न्यायमूर्ति राजा विजयराघवन वी. (केरल हाईकोर्ट)
तृतीय स्थान : न्यायमूर्ति सी. सारावाना और न्यायमूर्ति जीके इलंथिरैयन (मद्रास हाईकोर्ट)
मिक्स्ड डबल्स
विजेता : न्यायमूर्ति वी. नरसिंह और न्यायमूर्ति सावित्री राठो (उड़ीसा हाईकोर्ट)
उपविजेता : न्यायमूर्ति रवि चिरानिया और न्यायमूर्ति रेखा बोराना (राजस्थान हाईकोर्ट)
तृतीय स्थान : न्यायमूर्ति फरजान्द अली और न्यायमूर्ति नूपुर भाटी (राजस्थान हाईकोर्ट)
--आईएएनएस
आरएसजी

