Alia Bhatt RRR First Look: सामने आया फिल्म आरआरआर से आलिया भट्ट का पहला लुक
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट का आज जन्मदिन है। आलिया ने आज अपनी जिंदगी के 28 साल पूरे कर लिए है। इस खास मौके पर आलिया भट्ट की अगली रिलीज होने वाली फिल्म आरआरआर के मेकर्स उनके चाहने वालों का एक बड़ा सरप्राइज दिया है। फिल्म आर आर से अभिनेत्री आलिया भट्ट का पहला लुक आज मेकर्स ने महज कुछ ही समय पहले जारी कर दिया है। अभिनेत्री के इस लुक को देखने के बाद उनके चाहने वालों का उत्साह फिल्म के लिए और भी ज्यादा बढ़ गया है। इसमे अभिनेता का अंदाज बेहद शानदार है। सिर्फ इतना ही नहीं आलिया भट्ट के इस लुक की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।
आप खुद इस तस्वीर में देख सकते है। आलिया भट्ट एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर में सीता का रोल निभाने वाली है। इस लुक को देखने के बाद जाहिर हो रहा है कि अभिनेत्री का फिल्म में काफी दमदार अंदाज दिखाई देगा।
बता दें कि फिल्म के मेकर्स ने आलिया भट्ट के लुक का खुलासा खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते बताया था कि आलिया का पहला लुक उनके जनमदिन के मौके पर यानी 15 मार्च को सामने आएगा।
Strong-willed and resolvent SITA's wait for Ramaraju will be legendary!
Presenting @aliaa08 as #Sita to you all
@tarak9999 @AlwaysRamCharan #RRR #RRRMovie pic.twitter.com/NFe4WwjS6u
— rajamouli ss (@ssrajamouli) March 15, 2021
इसी के साथ मेकर्स ने लुक जारी करने की टाइमिंग का भी खुलासा किया था। अब आलिया का लुक सामने आ चुका है। जिसको उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे है।
सेाशल मीडिया पर आलिया के सीता लुक की जमकर तारीफ कर रहे है। अगर हम बात करें फिल्म आरआरआर की तो इसमे आलिया के अलावा अजय देवगन, राम चरण और एनटीआर जूनियर जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन एस एस राजामौली ने किया है। ये फिल्म इसी साल 13 अक्टूबर को देशभर के सिनेमा हॉल में रिलीज होने वाली है।
Alia Bhatt Upcoming Movies: इन फिल्मों से बॉक्स आफिस पर आग लगाने वाली हैं आलिया भट्ट
Alia Bhatt Birthday: फिल्म RRR से सामने आया आलिया भट्ट के लुक की पहली झलक, देखकर बढ़ा फैंस का उत्साह
Alia Bhatt Birthday: आलिया भट्ट की बर्थडे पार्टी में नहीं पहुंचे रणबीर कपूर, कारण सुन होंगे हैरान


