रणबीर की लकी चार्म आलिया भट्ट कपूर खानदान की बहु बनते ही तोड़ देगी ये परंपरा
बॉलीवुड में इस समय किसी के लव रिलेशन के चर्चे जोरो शोरो से ब़ॉलीवुड के गलियारो में है तो वो कोई और नहीं बल्कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट है बता दें पिछले काफी महीनो से दोनो के प्यार के चर्चे सुर्खियां बटोर रहे है।सिर्फ इतना ही नहीं दोनो ने बातो ही बातो में अपनी शादी के बारें मे भी बात कर ली।
जिसे जानकर ये साफ जाहिर होता है दोनो इस रिश्ते को शादी का नाम देने वाले है।लेकिन बता दें रणबीर की लकी चार्म आलिया उनसे शादी करते ही कपूर खानदान की परंपरा को किनारे कर देगी।जी हां दरअसल कपूर खानदान में कोई भी बहु शादी के बाद इंडस्ट्री से हमेशा के लिए रिश्ता तोड़ लेती है।
ऐसे में यदि बात उदाहरण के तौर पर करें तो रणबीर की मां नीतू कपूर ने भी शादी के बाद फिल्मो से किनारा कर लिया वही करीना की मां बबीता कपूर ने भी अपनी चंद फिल्मो के बाद शादी कर ली थी औऱ फिर अपने परिवार के लिए उन्होने करियर को पीछे छोड़ दिया।
अब क्योकि कपूर खानदान में इस समय रणबीर की शादी का बज चल रहा है जिसके लिए आलिया ही उनकी पसंद है।हाल ही की बात करें तो इंस्टा के एक फीचर के दौरान जब आलिया से पूछा गया कि शादी के बाद् क्या वो अपनी एक्टिंग छोड़ देगी तो आलिया ने कहा शादी के बाद सिर्फ उनका स्टेटस बदलेगा और कुछ नहीं।
आलिया का जबाव सुनकर तो लगता है आलिया अपने करियर के साथ कोई समझौता नहीं करने वाली और अपना फिल्मी करियर बरकरार रखेगी।बता दें पिछले समय जब ऋषि कपूर से रणबीर की शादी के बारें में पूछा गया तो उनका कहना था- ‘अब वक़्त आ गया है रणबीर को शादी कर लेनी चाहिए। मेरी शादी 27 की उम्र में हो गई थी। वो अब 35 का हो गया है इसीलिए अब उसे भी शादी के बारे में सोचना चाहिए। वो अपनी पसंद की किसी भी लड़की से शादी कर सकता है। हमें कोई परेशानी नहीं है। मैं सिर्फ जाने से पहले अपने ग्रैन्डचिल्ड्रेन के साथ वक़्त बितना चाहता हूं।बता दें पहली बार रणबीर आलिया फिल्म ब्रहास्त्र में दिखाई देगे।


