अखंड भ्रष्टाचार में डूबी राजद, सुधरे नहीं तो पार्टी का नामोनिशान नहीं बचेगा : राजीव रंजन
पटना, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधते हुए चेतावनी दी है कि अगर अभी भी नहीं सुधरे तो पार्टी का नामोनिशान नहीं बचेगा।
जदयू प्रवक्ता का यह बयान उस वक्त आया है, जब राजद की ओर से एनडीए सरकार पर अपराध को लेकर निशाना साधा जा रहा है।
जदयू प्रवक्ता ने पटना में आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि राजद अखंड भ्रष्टाचार में डूबी है। जनता उन्हें बार-बार करारी हार दे रही है। फिर भी वे अपनी आदतें बदलने को तैयार नहीं हैं। राजद के अंदर कोई सुधार संभव नहीं लगता। तेजस्वी यादव विदेश चले जाते हैं, अब सुनने में आया है कि दिल्ली आ गए हैं और उनकी पार्टी बेवजह हावी हो रही है।
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि अगर कोई राजनीतिक पार्टी जनता के जनादेश का सम्मान नहीं करती है, तो उसकी जगह कूड़ेदान में होती है। वे यह समझने में नाकाम हैं कि उनकी पार्टी लगातार चुनाव हार रही है। बहुत मुश्किल से नेता प्रतिपक्ष अपनी सीट बचा पाए। अगर नहीं सुधरे तो पार्टी का नामोनिशान नहीं बचेगा।
उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर कहा कि यह बहुत चिंता की बात है और यह लगातार जारी है। दीपू चंद्र दास के बाद एक और हिंदू युवक की हत्या कर दी गई है। आने वाले चुनाव से पहले हिंदुओं को खासतौर पर निशाना बनाया जा रहा है। उनके धार्मिक स्थलों पर हमला किया गया है, घरों पर छापे मारे गए हैं और उन पर हिंसा की जा रही है। भारत के विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में इन घटनाओं पर कड़ी आपत्ति जताई है। यूएन ने भी वहां की घटनाओं की निंदा की है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए। बांग्लादेश की सरकार को धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ जारी उत्पीड़न की कार्रवाई को रोकने के संबंध में निर्देश दिए जाने चाहिए।
जदयू प्रवक्ता ने रेलवे किराए में बढ़ोतरी पर कहा कि टिकट की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन भारतीय रेलवे आम लोगों को जो सुविधाएं दे रहा है, वे इन बदलावों से कहीं ज्यादा हैं। भारतीय रेलवे ने हाल के दिनों में चाहे रेलवे स्टेशन हों, ट्रैक हों या आधुनिक ट्रेनें हों, भारत के लोगों को लगातार शानदार सेवाएं और सुविधाएं दी हैं, जो सच में तारीफ के काबिल हैं।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास को खाली करने पर कहा कि उन्हें सरकारी घर की जरूरत क्यों होगी? उनके पास बेनामी प्रॉपर्टी और एसेट्स हैं, जो उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर रजिस्टर्ड हैं, जिससे वे बिहार के सबसे अमीर परिवारों में से एक हैं। वे कहीं भी रह सकते हैं और उन्हें सरकारी आवास की कोई चिंता नहीं है।
--आईएएनएस
डीकेएम/एबीएम

