Samachar Nama
×

अजय सिंह चौटाला का बयान उनकी निराशा का परिणाम: भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव

रांची, 3 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला के उस बयान को उनकी निराशा का परिणाम बताया, जिसमें उन्होंने युवाओं से भारत में नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा करने की अपील की थी।
अजय सिंह चौटाला का बयान उनकी निराशा का परिणाम: भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव

रांची, 3 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला के उस बयान को उनकी निराशा का परिणाम बताया, जिसमें उन्होंने युवाओं से भारत में नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा करने की अपील की थी।

भाजपा प्रवक्ता ने शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि ये लोग सत्ता नहीं मिलने से हताश हैं। सत्ता का सुख इन लोगों को लंबे समय से नहीं मिल पा रहा है। देश प्रदेश की जनता ने ऐसे लोगों को बेदखल कर दिया है। इसी वजह से ये लोग कुछ भी अनाप-शनाप बोल दे रहे हैं, जिनका कोई मतलब नहीं बनता है। ऐसे लोगों की विश्वसनीयता अब वैसे भी खतरे में ही आ चुकी है। इन लोगों को इस बात की जानकारी काफी अच्छे से है कि ये निष्पक्ष तरीके से कभी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे, इसलिए इस तरह की अपील कर रहे हैं, जिनका कोई मतलब नहीं बनता है।

प्रतुल शाह देव ने कहा कि अगर इस देश में युवाओं की बात करें, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि आज की तारीख में युवाओं का बड़ा वर्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। केंद्र सरकार ने हमेशा से ही युवाओं के हितों को विशेष प्राथमिकता दी है। उनके लिए नए नए अवसर सृजित किए हैं। यही कारण है कि आज की तारीख में देश के युवा प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े हैं, लेकिन अफसोस की बात है कि कुछ लोग राजनीतिक लाभ अर्जित करने के मकसद से भारत की तुलना बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल जैसे देशों से कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण और ओछी राजनीति का प्रतीक है। मैं एक बात कहना चाहूंगा कि ऐसे लोगों के चाल, चरित्र और चेहरे से देश की जनता परिचित हो चुकी है।

वहीं, अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि अब पश्चिम बंगाल, पश्चिम बांग्लादेश बन चुका है। इस पर भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करने के मकसद से लगातार हिंदू समुदाय से आने वाले लोगों के हितों पर कुठाराघात किया है। ममता बनर्जी के शासनकाल में हिंदुओं पर हमले बढ़े हैं। अफसोस की बात है कि ये सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही है।

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, यहां पर भाजपा के समर्थकों को भी प्रताड़ित किया गया। इसी तरह की स्थिति मौजूदा समय में बांग्लादेश में भी बनी हुई है, जिसे देखते हुए यह कहने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए कि ममता बनर्जी का सत्ता से जाना तय है।

उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्या के पति के महिलाओं को लेकर दिए विवादस्पद बयान पर भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए, कम है। बेटियां बेटियां होती हैं, चाहे वो किसी भी राज्य की हो। इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी को लेकर उन्हें फौरन माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि भाजपा बेटियों का सम्मान करती है। हमने बेटियों के सम्मान में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा भी दिया था। ऐसी स्थिति में हमारी पार्टी बेटियों के संबंध में दिए किसी भी प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं करेगी। हमारी पार्टी बेटियों का सम्मान करती है और बेटियों के सम्मान पर किसी भी प्रकार का कुठाराघात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर सहमति जताई। उन्होंने कहा कि बिल्कुल इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि अब ‘सफेदपोश आतंकवाद’ का प्रचलन भी शुरू हो चुका है, जिसके तहत मुस्लिम समुदाय के पढ़े लिखे लोग भी आतंकवाद का रास्ता अपना रहे हैं। दिल्ली स्थित लाल किले के पास हुए धमाके में मुस्लिम समुदाय से जुड़े डॉक्टर भी शामिल पाए गए। सफेदपोश आतंकवाद को लेकर अब मुस्लिम समुदाय को आत्मचिंतन करना चाहिए।

--आईएएनएस

एसएचके/वीसी

Share this story

Tags