Samachar Nama
×

Ajay Devgn-SS Rajamouli: तो इस कारण अजय देवगन-राजामौली के बीच खिचीं अनबर की लकीर

बॉलीवुड के मशहूर दिग्गज अभिनेता अजय देवगन और मशहूर साउथ डायरेक्टर एस एस राजामौली एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे। लेकिन इन दिनों इन अजय देवगन और एस एस राजामौली के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों के बीच अनबन
Ajay Devgn-SS Rajamouli: तो इस कारण अजय देवगन-राजामौली के बीच खिचीं अनबर की लकीर

बॉलीवुड के मशहूर दिग्गज अभिनेता अजय देवगन और मशहूर साउथ डायरेक्टर एस एस राजामौली एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे। लेकिन इन दिनों इन अजय देवगन और एस एस राजामौली के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही है। इसका कारण भी सामने आ चुका है। अजय देवगन और एस एस राजामौली के बीच अनबन का कारण इन दोनों की अगली रिलीज होने वाली फिल्में है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही मशहूर फिल्म डायरेक्टर और मेकर एस एस राजामौली ने अपनी अगली रिलीज होने वाली फिल्म आरआरआर की रिलीज डेट का ऐलान किया था। जिसमे उन्होंने बताया कि राजामौली की मच अवेटेड फिल्म आरआरआर इसी साल 13 अक्टूबर को देशभर के सिनेमा हॉल में रिलीज होने वाली है। फिल्म की इस रिलीज डेट के ऐलान के साथ ही दोनों के बीच अनबन पैदा हो गई। Ajay Devgn-SS Rajamouli: तो इस कारण अजय देवगन-राजामौली के बीच खिचीं अनबर की लकीरआपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेता अजय देवगन की फिल्म मैदान भी इसी साल 15 अक्टूबर को देशभर के सिनेमा हॉल में रिलीज होने वाली है। यानी राजामौली की फिल्म आरआरआर मैदान से दो दिन पहले रिलीज की जा रही है। जबकि मैदान के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज का ऐलान काफी समय पहले कर दिया था। वहीं आरआरआर के मेकर्स ने जानते हुए ऐसा किया है। इसी बात से अभिनेता अजय देवगन काफी खफा है।Ajay Devgn-SS Rajamouli: तो इस कारण अजय देवगन-राजामौली के बीच खिचीं अनबर की लकीर यहां पर सबसे दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही फिल्मों में अजय देवगन नजर आने वाले है। मैदान में जहां अजय देवगन लीड रोल में नजर आने वाले है। वहीं राजामौली की आरआरआर में अजय देवगर एक अहम रोल में दिखाई देने वाले है। इसी वजह से ये क्लैश अजय देवगन की ही दोनों फिल्मों के बीच खड़ा हो गया है। अब जाहिर है कि कोई भी कलाकार अपनी ही दो फिल्मों का बॉक्स आफिस पर क्लैश नहीं चहेगा। Ajay Devgn-SS Rajamouli: तो इस कारण अजय देवगन-राजामौली के बीच खिचीं अनबर की लकीरसिर्फ इतना ही नहीं फिल्म आरआरआर का ऐलान करने से पहले मेकर्स ने अजय देवगन से इस बारे में कोई बात भी नहीं की है। ऐसा खबरों में कहा जा रहा है जिसकी वजह से अजय काफी नाराज है। बता दें कि जब फिल्म आरआरआर की रिलीज डेट का ऐलान किया गया था तो उस वक्त अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज से संबंधित कोई पोस्ट भी नहीं शेयर की थी। जिससे अभिनेता की नाराजगी साफ जाहिर हो रहा है। इसी वजह से अजय देवगन ने भी फिल्म आरआरआर से कन्नी काट ली है। Ajay Devgn-SS Rajamouli: तो इस कारण अजय देवगन-राजामौली के बीच खिचीं अनबर की लकीरउन्होंने इस फिल्म का प्रमोशन करना बंद कर दिया है। लेकिन आज जब फिल्म आरआरआर से आलिया का लुक सामने आया तो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लुक को शेयर किया है। अजय के अलावा फिल्म में आलिया भट्ट, राम चरण और एनटीआर जूनियर जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन एस एस राजामौली ने किया है। ये फिल्म 13 अक्टूबर को देशभर के सिनेमा हॉल में रिलीज होने वाली है।Ajay Devgn-SS Rajamouli: तो इस कारण अजय देवगन-राजामौली के बीच खिचीं अनबर की लकीर

Grammy Awards 2021 Winners List: बियोंसे और टेलर स्‍विफ्ट ने रचा इतिहास, देखें पूरी लिस्ट

Geeta Basra Pregnant: दूसरी बार पैरेंट्स बनने वाले हैं गीता बसरा और हरभजन सिंह

Alia Bhatt RRR First Look: सामने आया फिल्म आरआरआर से आलिया भट्ट का पहला लुक

Share this story