अहमदाबाद में साबरमती लोको शेड के 'विकसित वैक्यूम असिस्टेड ट्रैक' क्लीनर से आसान हुई रेलवे ट्रैक की सफाई
अहमदाबाद, 20 जनवरी (आईएएनएस)। रेलवे ट्रैक और उसके आसपास की जगह की सफाई बेहद मुश्किल होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद में स्थित भारतीय रेल के साबरमती लोको शेड ने एक इन-हाउस वैक्यूम असिस्टेड ट्रैक क्लीनर मशीन विकसित की है। हाल ही में साबरमती स्टेशन पर इसका सफल ट्रायल किया गया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस मशीन से रेलवे ट्रैक की सफाई आसान होगी।
अहमदाबाद डीआरएम के अनुसार, अहमदाबाद डिवीजन, वेस्टर्न रेलवे ने 'मेक इन इंडिया' और 'स्वच्छता ही सेवा' के तहत एक वैक्यूम असिस्टेड ट्रैक क्लीनिंग डिवाइस इन-हाउस डेवलप किया है, जो ट्रैक की कुशल सफाई और सुरक्षा के लिए एक पर्यावरण के अनुकूल, किफायती समाधान है।
अहमदाबाद मंडल के डीआरएम वेद प्रकाश ने बताया कि यह एक नई पहल है। जहां रेलवे ट्रैक के बीच में या किनारों पर गंदगी पड़ी होती है, उसकी सफाई के लिए यह बहुत अच्छी मशीन है। इसे ठीक से बनाकर अभी लॉन्च किया गया है और समय के अनुसार जरूरी सुधार किए जाएंगे।
रेलवे ट्रैक्स की मशीन से क्लीनिंग की इस पहल से यात्री भी संतुष्ट नजर आ रहे हैं, साथ ही स्टेशनों पर रेलवे की ओर से की जाने वाली साफ-सफाई की तारीफ कर रहे हैं। रेल यात्री हंसमुख परमार ने कहा कि यहां साफ-सफाई देखकर अच्छा लगा है। पहले पटरियों पर बिल्कुल भी सफाई नहीं की जाती थी, लेकिन रेलवे स्टेशन बिल्कुल साफ-सुथरा नजर आया।
बीते वर्षों में भारतीय रेल ने सफाई के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग शुरू किया है। ऐसे में 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान की भावना के अनुरूप विकसित की गई यह वैक्यूम असिस्टेड ट्रैक क्लीनर डिवाइस भविष्य में बहुत ही मददगार साबित होने वाली है। यह पहल न सिर्फ भारतीय रेल के ‘स्वच्छ भारत स्वच्छ रेल’ मिशन को मजबूती देगी, बल्कि रेलवे ट्रैक्स की स्वच्छता को भी नए स्तर पर ले जाएगी।
--आईएएनएस
डीसीएच/

