एएफसी यू23 एशियाई कपः चीन ने आस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया
बीजिंग, 12 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी टीम ने सउदी अरब की राजधानी रियाद में चल रहे वर्ष 2026 एशियाई फुटबाल कनफेडरेशन अंडर-23 एशियाई कप के ग्रुप मैच के दूसरे दौर में 1-0 से आस्ट्रेलिया टीम को हरा दिया। अब चीनी टीम एक जीत और एक बराबरी से अस्थायी तौर पर डी ग्रुप के शीर्ष पर है।
पहले हाफ की 43वें मिनट में चीनी खिलाड़ी फंग श्याओ ने पेनाल्टी क्षेत्र में गोल दागकर चीनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में आस्ट्रेलियाई टीम ने हमले को मजबूत किया, लेकिन गोल करने में नाकाम रही।
मैच के बाद चीनी टीम के मुख्य कोच एंटोनियो पुश विसेंट ने टीम के प्रदर्शन का उच्च मूल्यांकन किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का प्रदर्शन असाधारण रहा।
चीनी टीम 14 जनवरी को ग्रुप मैच के अंतिम दौर में थाईलैंड की टीम से भिड़ेगी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/

