अभाविप अधिवेशन: मजबूत युवा, शिक्षित मातृ-शक्ति और संगठित समाज ही सशक्त भारत की आधारशिला
जौनपुर, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के काशी प्रांत अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में राष्ट्र चेतना, युवा शक्ति और सामाजिक दायित्व पर संदेश दिया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश और पद्मश्री पहलवान योगेश्वर दत्त ने एक स्वर में कहा कि मजबूत युवा, शिक्षित मातृ-शक्ति और संगठित समाज ही सशक्त भारत की आधारशिला हैं।
इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश ने कहा कि वर्तमान समय में भारतवर्ष को एक बार फिर राष्ट्रीय पुनरुत्थान की आवश्यकता है, जिसका आधार ज्ञान और चरित्र की शिक्षा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एकता में ही वास्तविक शक्ति निहित है, जो समाज में शांति और स्थायित्व स्थापित करती है। देश तभी सशक्त बनेगा जब ‘व्यक्ति की जय’ के स्थान पर ‘भारत की जय’ के संकल्प के साथ कार्य किया जाएगा।
उन्होंने राष्ट्र निर्माण के लिए जन-जन में सकारात्मक परिवर्तन और मातृ-शक्ति के शिक्षित होने को अनिवार्य बताते हुए युवाओं को नशे जैसी कुरीतियों से दूर रखने तथा राष्ट्र के मित्र और शत्रु की सही पहचान करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। भारतीय कुश्ती खिलाड़ी पद्मश्री योगेश्वर दत्त ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सदैव व्यक्तिगत आकांक्षाओं से ऊपर उठकर राष्ट्र हित को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र की असली शक्ति उसके युवा होते हैं और यदि युवा मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त हों, तो राष्ट्र स्वतः मजबूत बनता है।
योगेश्वर दत्त ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में समाज के प्रत्येक वर्ग की भूमिका महत्वपूर्ण है-जहां खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का गौरव बढ़ाते हैं, वहीं सैनिक सीमाओं की रक्षा करते हैं और शिक्षक भावी पीढ़ी को शिक्षित कर देश की नींव मजबूत करते हैं। उन्होंने निस्वार्थ समाज सेवा को भी सच्ची देश सेवा बताते हुए कहा कि समाज को एकजुट कर साथ लेकर चलना ही भारत को उन्नति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का मार्ग है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारी हर गतिविधि और सोच के केंद्र में सदैव ‘हिंदुस्तान’ होना चाहिए। 65वें प्रांतीय अधिवेशन के उद्घाटन अवसर पर अभाविप काशी प्रांत की सदस्यता 3,86,091 पहुंचने की घोषणा की गई, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। अधिवेशन में डॉ. महेंद्र त्रिपाठी को प्रांत अध्यक्ष और शिवम सिंह को प्रांत मंत्री निर्वाचित किया गया।
निवर्तमान प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने वार्षिक वृत्त प्रस्तुत करते हुए बताया कि काशी प्रांत ने इस वर्ष सदस्यता के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 3,86,091 विद्यार्थियों को संगठन से जोड़ा है, जो प्रांत की संगठनात्मक यात्रा में अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इसके बाद संपन्न निर्वाचन प्रक्रिया में चुनाव अधिकारी डॉ. अखिलेश पांडेय ने जौनपुर निवासी डॉ. महेंद्र त्रिपाठी को अभाविप काशी प्रांत का अध्यक्ष तथा भदोही निवासी शिवम सिंह को प्रांत मंत्री घोषित किया।
अधिवेशन के प्रथम दिवस पर चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए, जिनमें केंद्रीय एवं राज्य विश्वविद्यालयों में रिक्त सीटें और लंबी प्रवेश प्रक्रिया पर चिंता, ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष-राष्ट्र चेतना का अमर घोष, ‘स्क्रीन टाइम से ग्रीन टाइम’ की ओर संतुलित जीवन की पहल तथा ‘सीमांत से सशक्तिकरण तक: सोनभद्र के उज्ज्वल भविष्य की परिकल्पना’ शामिल हैं। इन प्रस्तावों पर प्रतिनिधियों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं, जिन्हें अंतिम दिन पारित किया जाएगा।
-- आईएएनएस
विकेटी/एएसएच

