Samachar Nama
×

आस्था में विश्वास रखने वाले ही कुंभ मेला 2027 में आएं: शादाब शम्स

देहरादून, 20 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने प्रदेश में साल 2027 में आयोजित होने वाले कुंभ मेला को लेकर कहा कि जिन्हें आस्था में विश्वास है वे लोग कुंभ में शामिल होने के लिए आएं।
आस्था में विश्वास रखने वाले ही कुंभ मेला 2027 में आएं: शादाब शम्स

देहरादून, 20 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने प्रदेश में साल 2027 में आयोजित होने वाले कुंभ मेला को लेकर कहा कि जिन्हें आस्था में विश्वास है वे लोग कुंभ में शामिल होने के लिए आएं।

देहरादून में आईएएनएस से बातचीत में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने कहा कि हम देवभूमि उत्तराखंड हैं, जो सनातन धर्म के 150 करोड़ भक्तों की आध्यात्मिक राजधानी है। जब भी यहां कोई धार्मिक कार्यक्रम होता है, तो सरकार बहुत सतर्क रहती है और चीजों को सकारात्मक तरीके से देखा जाता है। हम सभी जानते हैं कि कुंभ मेला 2027 में होने वाला है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि सिर्फ वही लोग आएं जिन्हें मां गंगा, कुंभ मेले और इस पवित्र भूमि में आस्था है। जिन्हें आस्था नहीं है, उन्हें नहीं आना चाहिए। यह एक सामान्य और समझदारी वाली बात है। जिनकी आस्था हो, वही लोग आएं-इसमें क्या गलत बात है? हम 'अतिथि देवो भवः' को मानने वाले लोग हैं। लेकिन जो लोग हमारी आस्था से नफरत करते हैं, भारतीय संस्कृति से नफरत करते हैं, जो लगातार पूरी दुनिया में भारत के दुश्मन बने बैठे हैं और भारतीय संस्कृति को मिटाने की साजिश रचते हैं-ऐसे तमाम लोगों को कुंभ क्षेत्र के अंदर प्रतिबंधित किया जाए, तो मुझे लगता है कि यह एक सकारात्मक कदम होगा।

कुंभ मेले में जिसकी आस्था हो, वे आएं। जिसकी आस्था न हो, वे न आएं। अगर कोई मुसलमान या किसी अन्य धर्म का व्यक्ति वहां पहुंच जाए, जिसे आस्था में विश्वास न हो, और वहां कोई अनहोनी हो जाए, तो इल्जाम किस पर जाएगा? फिर देश का वातावरण खराब हो जाएगा। मुझे लगता है कि इन सभी चीजों को सकारात्मक तरीके से देखना चाहिए। आपसी सौहार्द और भाईचारा बना रहे। जिनकी आस्था हो, वे आएं और जिनकी आस्था न हो, वे न आएं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर नितिन नबीन के पदभार ग्रहण करने पर उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर मैं नितिन नबीन को तहे दिल से मुबारकबाद देना चाहता हूं। हमें पूर्ण विश्वास है कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन एवं आपके कुशल नेतृत्व में भाजपा नए आयाम स्थापित करेगी।

--आईएएनएस

डीकेएम/डीएससी

Share this story

Tags