Samachar Nama
×

‘आप’ नेता का आरोप, प्रदूषण के सवाल से डर रही सरकार

नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी लगातार दिल्ली की सरकार को प्रदूषण के मुद्दे पर घेर रही है। आप का आरोप है कि सरकार दिल्ली की जहरीली हवा को कंट्रोल करने में असफल साबित हुई है।
‘आप’ नेता का आरोप, प्रदूषण के सवाल से डर रही सरकार

नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी लगातार दिल्ली की सरकार को प्रदूषण के मुद्दे पर घेर रही है। आप का आरोप है कि सरकार दिल्ली की जहरीली हवा को कंट्रोल करने में असफल साबित हुई है।

नई दिल्ली में आप नेता जरनैल सिंह ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि आप कितनी भी राजनीति कर लें या कितनी भी रिपोर्ट जारी कर दें, दिल्ली के लोगों की सांसें ज्यादा जरूरी हैं। यह बहुत गंभीर मुद्दा है, और सरकार को इसका सही जवाब देना चाहिए। इस साल दिल्ली में प्रदूषण हवा सबसे ज्यादा रही।

विधानसभा में आप विधायकों के सस्पेंशन पर उन्होंने कहा कि चार विधायकों को निकाल दिया गया, लेकिन ज्यादा जरूरी सवाल यह है कि सरकार को सवालों से कितना डर लगता है, और यह स्थिति साफ जाहिर है। स्पीकर की शपथ निष्पक्ष रहने की होती है, और यह स्पीकर की जिम्मेदारी है कि वह यह सुनिश्चित करे कि सरकार जनता के प्रतिनिधियों, यानी विधायकों द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब दे। हालांकि, सरकार के लिए ढाल बनकर स्पीकर ने दखल दिया। हम विधानसभा में सिर्फ मास्क लगाकर गए थे। सारे दिल्लीवाले जानते हैं, दिल्ली का सबसे बड़ा मुद्दा प्रदूषण है। एक्यूआई का डाटा सरकार गलत पेश कर रही है, क्योंकि सरकार ने हवा को सुधारने के लिए कोई काम नहीं किया तो हमारे सवालों के क्या जवाब देंगे। हम सभी तो मास्क लगाकर बैठे ही थे, तभी मार्शल द्वारा निकाल दिया गया। बाद में पता चला कि हमें निष्कासित कर दिया गया।

प्रदूषण के मुद्दे पर 'आप' ने प्रेस वार्ता कर कहा कि दिल्ली सरकार हमारे मास्क से ही डर गई। उन्हें दिल्ली की हवा को लेकर पूछे जाने वाले सवालों को लेकर खौफ है। इस खौफ से घबराकर सरकार ने स्पीकर से आम आदमी पार्टी के 4 विधायकों को सदन से निष्कासित करा दिया।

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू हुआ और इस दौरान हमने दिल्ली में भयंकर प्रदूषण का मुद्दा उठाया। हम चाहते थे कि एलजी अपने अभिभाषण में प्रदूषण कम करने के अपने फॉर्मूले को साझा करें, जिससे प्रदूषण कम हो, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमने एलजी से उस फॉर्मूले को जानना चाहा तो स्पीकर साहब ने हमें सदन से बाहर निकलवा दिया।

--आईएएनएस

डीकेएम/डीकेपी

Share this story

Tags