'आप' ने जो गड्ढे किए, भरने में समय लगता है : कुलजीत सिंह चहल
नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में प्रदूषण और यमुना की सफाई को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) लगातार भाजपा सरकार पर ड्रामा करने का आरोप लगा रही है।
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने रविवार को एक्स पर दो तस्वीरें शेयर कर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि अच्छी हवा और साफ यमुना पर भाजपा सरकार के सारे ड्रामे के बाद असली तस्वीर।
एनडीएमसी के वाइस चेयरमैन कुलजीत सिंह चहल ने 'आप' नेता सौरभ भारद्वाज के एक्स पोस्ट पर पलटवार किया।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जिस स्तर की राजनीति करती है, यही कारण है कि वे सत्ता से बाहर हैं। जो गड्ढे उनके कार्यकाल में किए गए, उन्हें भरने में समय लगता है। दिल्ली की भाजपा सरकार में यमुना की सफाई पर काम हुआ है। दिल्ली सरकार एक टीम के तौर पर युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। आम आदमी पार्टी सहयोग नहीं कर सकती, क्योंकि भ्रष्टाचार में डूबी 'आप' के नेता बताएं कि उनके समय में यमुना और दिल्ली प्रदूषण की क्या स्थिति थी, आज क्या है।
'एक पेड़ मां के नाम' पहल पर उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह एक नई पहल शुरू हुई, जो अब आंदोलन बन गई है। एनडीएमसी और निवासियों ने हर रविवार किसी भी सोसाइटी या पार्क में 'एक पेड़ मां के नाम' पर पौधा लगाने की कसम खाई है, जैसा कि आज लोधी गार्डन में किया गया। यहां लोगों ने अपनी मां के नाम पर पौधा लगाया। कई ने परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर भी पौधे लगाए और उनकी देखभाल का संकल्प लिया। हमें गर्व है कि एनडीएमसी ग्रीन एरिया बढ़ा रही है। बच्चे भी इस मुहिम से जुड़ रहे हैं।
'एक पेड़ मां के नाम' मुहिम से जुड़कर पौधरोपण करने वाले वीपीएस छाबड़ा ने कहा कि हम लोग सुबह सैर पर आते हैं। आज इस अभियान में हिस्सा लिया। पौधा लगाकर हम अपनी मां से भावनात्मक रूप से जुड़े हैं। हमारा मन इससे जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि सभी को प्रदूषण के मुद्दे पर साथ आकर काम करना होगा।
--आईएएनएस
डीकेएम/एबीएम

