‘आखिर विपक्ष का नेता क्यों मिलेगा’, राहुल गांधी के दावे को जदयू विधायक रुहैल रंजन ने किया खारिज
पटना, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधायक रुहैल रंजन ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे के संबंध में कहा था कि केंद्र सरकार विपक्ष के किसी नेता को अन्य देश के राष्ट्राध्यक्ष से मिलने से रोक रही है, जबकि ऐसी परंपरा हमारे देश में कभी नहीं रही।
जदयू विधायक ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। रूस के राष्ट्रपति यहां पर आए हैं। ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार उनसे मुलाकात करेगी। अगर रूस की तरफ से विपक्ष का कोई नेता आया होता, तो ऐसी स्थिति में निसंदेह हम अपने विपक्षी नेताओं को मिलने देते हैं। लेकिन, रूस की तरफ से विपक्ष का कोई भी नेता हमारे देश में नहीं आया है। ऐसी स्थिति में विपक्ष के नेता के मुलाकात का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।
वहीं, उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आज की तारीख में बिहार की जनता ने उन्हें सिरे से खारिज कर दिया। वो अपनी जनता के मुद्दों को उठाते नहीं हैं। उन्हें जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। ऐसी स्थिति में वो भला कैसे प्रदेश की जनता से उम्मीद कर सकते हैं कि उन्हें सत्ता में मौका मिलेगा। मुझे पूरा भरोसा है कि राघोपुर की जनता भी तेजस्वी यादव के रवैये को देख रही होगी और सबकुछ नोटिस कर रही है। प्रदेश की जनता को यह लोग बेवकूफ नहीं बना सकते हैं। तेजस्वी यादव आज की तारीख में प्रदेश की जनता का विश्वास खो चुके हैं, इसलिए वो 25 सीटों पर आकर सिमट गए हैं। अगर उन्होंने अपनी स्थिति नहीं बदली, तो उनकी संख्या 25 से भी कम आ जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि मेरा तेजस्वी यादव से आग्रह है कि वो छुट्टी मनाने की जगह विधानसभा में आकर जनता के मुद्दे उठाए, क्योंकि नेता प्रतिपक्ष का विधानसभा में गैर-मौजूद रहना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। राघोपुर की जनता ने उन्हें जनता से जुड़े मुद्दे उठाने के लिए भेजा है। लेकिन, वो मौजूदा समय में ऐसा कुछ भी नहीं कर रहे हैं।
--आईएएनएस
एसएचके/एएस

