स्कूल में लव लेटर का मामला बना कॉमेडी सीन, लड़के ने टीचर के सामने ही पढ़ डाला पूरा खत — वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर हर दिन सैकड़ों वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों को हंसी से लोटपोट कर देते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही स्कूल का मजेदार वीडियो तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में एक स्कूल का छात्र अपनी ही क्लास की एक लड़की का लिखा हुआ लव लेटर लेकर टीचर के पास पहुंच जाता है, और फिर जो होता है, उसे देखकर इंटरनेट यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
वीडियो में दिखाया गया है कि क्लास के दौरान एक लड़का कुछ उत्साहित अंदाज में हाथ में एक कागज़ लेकर टीचर के पास पहुंचता है। वह बड़े मासूम चेहरे के साथ कहता है, “मैम, ये देखिए, किसी ने मुझे लव लेटर लिखा है।” टीचर पहले तो थोड़ा चौंकती हैं, फिर मुस्कुराते हुए कहती हैं — “अच्छा! तो अब तुम इसे पढ़कर सबको सुनाओ।”
बस फिर क्या था — लड़का जोश में आकर पूरे क्लास के सामने लव लेटर को जोर-जोर से पढ़ने लगता है। वह बड़े आत्मविश्वास के साथ हर लाइन पढ़ता है — जैसे वह कोई कविता सुना रहा हो। क्लास के सारे बच्चे ठहाके लगाने लगते हैं, और टीचर भी अपनी हंसी नहीं रोक पातीं।
वीडियो में बच्चों की हंसी, टीचर की प्रतिक्रिया और लड़के का बेफिक्र अंदाज — तीनों ने मिलकर इस क्लिप को इंटरनेट का नया फेवरेट बना दिया है। यूजर्स ने इसे देखकर कहा, “इस बच्चे का कॉन्फिडेंस तो सलाम करने लायक है!” जबकि एक यूज़र ने मजाक में लिखा, “अगर ऐसा लव लेटर मेरे स्कूल में पकड़ा जाता तो मैं उसी दिन ट्रांसफर सर्टिफिकेट ले लेता।”
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह वीडियो लाखों व्यूज़ हासिल कर चुका है। कई लोग इसे “स्कूल लाइफ का सबसे मजेदार पल” बता रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा कि यह वीडियो देखकर उन्हें अपने स्कूल के दिन याद आ गए — जब मासूमियत, मस्ती और शरारतों से भरी क्लासें होती थीं।
हालांकि, वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन एक बात तय है कि यह वीडियो पूरी तरह रील-टाइप कॉमेडी क्लिप लग रहा है, जिसे मनोरंजन के लिए शूट किया गया है। बावजूद इसके, इसमें दिखी बच्चों की स्वाभाविक एक्टिंग और मासूम हंसी ने इसे असली जैसा बना दिया है।
वीडियो पर लगातार फनी कमेंट्स आ रहे हैं। किसी ने लिखा, “भाई, ये लड़का तो आगे जाकर एक्टर बनेगा,” तो किसी ने कहा, “ऐसे कॉन्फिडेंट बच्चे ही जिंदगी में टॉपर निकलते हैं।”
दरअसल, यही सोशल मीडिया की खूबसूरती है — जहां कभी एक गंभीर खबर वायरल होती है, तो कभी ऐसा हल्का-फुल्का मजेदार वीडियो लोगों के दिन को खुशनुमा बना देता है।

